डोईवाला: डोईवाला ब्लॉक सभागार में मानसून और लगातार हो रहीं बारिश को लेकर आपदा प्रबंधन की बड़ी बैठक का आयोजन डोईवाला के विधायक बृजभूषण गैरोला की अध्यक्षता में किया गया।
विधायक बृजभूषण गैरोला
ब्लॉक प्रमुख भगवान सिंह पोखरियाल और उप जिलाधिकारी शैलेंद्र सिंह नेगी के साथ तमाम विभागों के अधिकारीयों ने आपदा प्रबंधन को लेकर बैठक में आपदा और बाढ़ से निपटने के इंतजामों पर व्यापक चर्चा की ।
बैठक में क्षेत्र के तमाम जनप्रतिनिधि और अधिकारियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए जबकि
डोईवाला में सोंग, जाखन और सुसवा नदी के साथ ही बरसाती नालों के आसपास रहने वाले लोगों से भी प्रशासन ने अपील करते हुए कहा कि बारिश का सीजन है और कभी भी नदी नालों में पानी भर सकता है
इसलिए अतिरिक्त सावधानी बरतने के निर्देश दिए गए
डोईवाला के विधायक बृजभूषण गैरोला और एसडीएम शैलेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि मानसून को लेकर डोईवाला का आपदा प्रबंधन विभाग पूरी तरह से तैयार है और सभी आपदा चौकियों को भी अलर्ट कर दिया गया हैं। डोईवाला तहसील में आपदा कंट्रोल रूम स्थापित कर कर्मचारी की तैनाती कर दी गई है जबकि एसडीआरएफ और पुलिस के साथ ही आपदा प्रबंधन से जुड़े सभी विभागों को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं।