डोईवाला:उड़ती धूल से ग्रामीण हो रहे बीमार,पालतू जानवर और खेतों के साथ हरियाली भी प्रभावित,पढ़े खबर

0 20

डोईवाला: डोईवाला तहसील की ग्राम पंचायत जीवन वाला के फतेहपुर में आबादी से सटे क्षेत्र में लगे तमाम स्क्रीनिंग प्लांट पर आने जाने वाले खनन सामाग्री से भरे वाहनों के कारण उड़ रही धूल से गांव के ग्रामीण , पशु और खेती को भारी नुकसान हो रहा हैं।
कई बार शासन प्रशासन और स्क्रीनिंग प्लांट मालिकों से शिकायत के बाद भी ग्रामीणों की किसी ने सुध नहीं ली तो ग्रामीणों ने फतेहपुर में धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया।

Advertisement ( विज्ञापन )

उड़ती धूल से राहत दिलाने की मांग करते हुए गांव के लोगों ने कहा कि इस धूल के कारण अब हमारे बच्चे, बुजुर्ग और महिलाएं बीमार हो रहे है। जबकि हमारे पालतू पशुओं के साथ ही खेती, पीने का पानी और नहर का पानी भी दूषित हो रहा है लेकिन शिकायत के बाद भी अभी तक धूल की रोकथाम के कोई प्रयास नहीं हुए।
आज डोईवाला तहसील में फतेहपुर गांव के लोगों ने तहसीलदार मोहम्मद शादाब को उड़ती धूल से राहत दिलाने की मांग को लेकर एक ज्ञापन सौंपा।

Advertisement ( विज्ञापन )

 

रिपोर्ट- आशीष यादव

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Home
ट्रेंडिंग न्यूज़
State News
Search
error: Content is protected !!