आजादी के अमृत महोत्सव पर दिव्यांगों ने निकाली जागरूकता रैली

0 30

रिपोर्ट :- प्रिंस शर्मा
“सपने उन्हीं के सच होते हैं, जिनके सपनों में जान होती है, पंखों से कुछ नहीं होता, हौसलों से उड़ान होती है”, इसी कहावत को सच करते हुए देशभर के अलग-अलग जगह से दिव्यांगों ने आजादी का अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में नई दिल्ली से नई टिहरी तक की राइडिंग में प्रतिभाग किया जहां सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता संजय दरमोडा ने राइडिंग टीम को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह राइडिंग रुड़की टॉकीज चौक पर पहुंची जहाँ पर विधायक प्रदीप बत्रा व पूर्व राज्यमंत्री ठाकुर संजय सिंह ने इस टीम का स्वागत किया और उन्हें उनकी इस यात्रा के लिए मंगल शुभकामनाओं के साथ ही बधाई दी। विधायक प्रदीप बत्रा ने कहा कि वास्तव में इन दिव्यांगजनों ने नई दिल्ली से नई टिहरी तक की राइडिंग प्रतियोगिता में भाग लेकर देश-प्रदेश के अन्य दिव्यांगजनों को भी आगे बढ़ने का संदेश दिया। साथ ही कहा कि सरकार दिव्यांगों के लिए उचित कदम उठा रही है। इससे पहले उन्होंने होटल में सभी दिव्यांगों का माल्यार्पण कर जोरदार स्वागत किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। वहीं पूर्व राज्यमंत्री ठाकुर संजय सिंह ने कहा कि आज उन्होंने नई दिल्ली से नई टिहरी तक दिव्यांगों की राइडिंग को रुड़की चौक से झंडा दिखाकर रवाना किया। साथ ही कहा कि जिस तरह से दिव्यांग विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं और अन्य क्षेत्रों में बढ़-चढ़कर अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर रहे हैं, ऐसे में सरकार को चाहिए कि वह अन्य दिव्यांगों को भी प्रोत्साहित करने के लिए ऐसे दिव्यांगों का उत्साहवर्धन करें और उनके लिए भी योजनाएं संचालित करें जिससे अन्य दिव्यांग भी लाभान्वित हो सकेंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Home
ट्रेंडिंग न्यूज़
State News
Search