लक्सर :करीब हफ्ते भर से पर्वतीय और मैदानी क्षेत्रों में रह-रहकर मूसलाधार बरसात भीषण गर्मी से निजात की सौगात तो दे चुकी है मगर इसका लगातार सितम अब जमीन पर बर्बादी का इशारा कर रहा है
कुल मिलाकर मामला जलभराव और फिर आम जनजीवन के प्रभावित होने तक ही सीमित नहीं रह गया है बल्कि आस-पास मौजूद तालाबों में गंदगी के साथ-साथ उससे होने वाले जलभराव के कारण लोगों के आशियाने भी अब खतरे में पड़ चुके हैं मामला दरअसल लक्सर नगर में वार्ड संख्या- 8 अथवा आजादनगर का है जहां लगातार बरसात से एक तालाब का पानी अत्यंत गंदगी पसारने के अलावा करीब दर्जनभर घरों में गहरी दरारें पैदा कर चुका है जिस कारण घरों के अंदर रह रहे क्षेत्रवासियों में दहशत बनी हुई है वंही पीड़ित क्षेत्रवासियों द्वारा लक्सर नगर पालिका परिषद अथवा निकाय प्रशासन से गुहार लगाते हुए इसके शीघ्र निस्तारण की मांग की गई है !