किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर कांग्रेसियों ने इकबालपुर शुगर मिल पर दिया धरना, मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन
रुड़की रिपोर्टर:- विशाल यादव
किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर कांग्रेस ने इकबालपुर शुगर मिल के बाहर धरना प्रदर्शन किया। इस धरना प्रदर्शन में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य एवं अन्य कांग्रेस विधायक व पदाधिकारियों ने भाजपा सरकार को किसान विरोधी बताया और तुरंत गन्ना मूल्य घोषित करने की मांग की। इसके साथ ही शुगर मिल पर किसानों की बकाया धनराशि को जल्द से जल्द दिए जाने की मांग भी कीl इकबालपुर चीनी मिल के बाहर धरने पर बैठे पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने विभिन्न मांगों को लेकर हरिद्वार के जिलाधिकारी को एक ज्ञापन दिया है जिसमें उन्होंने कहा है कि किसानों की समस्याओं को लेकर सरकार बिल्कुल भी कोई ध्यान नहीं दे रही हैl उन्होंने कहा कि यदि जल्द से जल्द इनकी समस्याओं का समाधान नहीं होता तो आने वाले दिनों में कांग्रेस एक बड़ा आंदोलन करेगीl पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने प्रदेश के भाजपा सरकार पर किसानों का उत्पीड़न करने का आरोप लगाया। साथ ही किसानों की विभिन्न मांगों को लेकर एक ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा। जिसमें उन्होंने कहा कि इकबालपुर गन्ना मिल में कोई भी कार्य से तरीके से नहीं हो रहा है। प्रदेश के गन्ना मंत्री को दिए गए ज्ञापन में कहा है कि गन्ने की खरीद मूल्य अभिलंब घोषित किया जाए, इकबालपुर चीनी मिल पर किसानों का 125 करोड़ रुपए को बकाए को चार व छः किस्तों में भुगतान किया जाए।, गुड को राज्य कुटीर उद्योग का दर्जा दिया जाए एवं गुड के लिए प्रोत्साहन नीति बनाई जाए। इकबालपुर चीनी मील में चोरी से हुए विक्रय के दोषियों को दंडित किया जाए। साथ ही इकबालपुर चीनी मिल को चलाए रखने की गारंटी दी जाए। यदि इन सभी मांगों को चीनी मिल मालिक नहीं मानते तो धरना अनिश्चित काल के लिए चालू रहेगा। नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने भाजपा सरकार को किसान विरोधी बताते हुए जमकर हमला बोला। इस अवसर पर कलियर विधायक फुरकान अहमद, झबरेड़ा विधायक वीरेंद्र जाती, भगवानपुर विधायक ममता राकेश, ज्वालापुर विधायक रवि बहादुर, प्रदेश महासचिव सचिन गुप्ता, पूर्व राज्यमंत्री डॉ. गौरव चौधरी, ग्रामीण जिला अध्यक्ष राजीव चौधरी, महानगर अध्यक्ष कलीम खान, बरखा रानी, विजयपाल, सुधीर शांडिल्य, रूप सिंह चौधरी, हेमेंद्र चौधरी, राव आजाद अली, विकास त्यागी, श्रीगोपाल नारसन, इरशाद, छोटा, महेंद्र सिंह, राज सिंह, अर्जुन सिंह, राव प्रमोद, बृजपाल प्रधान,इसरार, आदित्य राणा, मोहित चौधरी,विजयपाल,रणदीप सिंह, विरेंद्र कुमार, शकील अहमद, रितु कंडियाल, प्रमोद कुमार आदि कांग्रेस कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी गण उपस्थित रहे। इससे पूर्व टोल प्लाजा पर नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य के पहुंचने पर कांग्रेसियों द्वारा जोरदार स्वागत किया गया इस मौके पर प्रदेश महासचिव सचिन गुप्ता के नेतृत्व में पहुंचे कांग्रेसियों द्वारा फूल मालाएं पहनाकर यशपाल आर्य का स्वागत कियाl