अवैध खनन में चार वाहनों पर सीज की कार्रवाई से हड़कम्प,सीओ ने सिडकुल रोड में चलाया अभियान

Stirred by seizure action on four vehicles in illegal mining, CO launched campaign in Sidkul Road
0 33

सितारगंज -रिपोर्टर दीपक भारद्वाज

सितारगंज अवैध व ओवरलोड खनन की तस्करी रोकने के लिए सीओ ने सिडकुल रोड में वाहनों की चेकिंग की। इस दौरान पुलिस ने चार ट्रैक्टर ट्राली वाहन को पकड़ लिया। खनन का रवन्ना चेक करने पर कुछ वाहनों में ओवरलोड खनन भरा था। जबकि एक वाहन के पास खनन का रवन्ना तक नही था। पुलिस ने सभी वाहनों को सीज कर दिया। मंगलवार को सीओ ओमप्रकाश पुलिस कर्मियों के साथ सिडकुल प्रवेश द्वार पर वाहनों की चेकिंग के लिए तैनात हो गए। उन्होंने अवैध खनन में एक ट्रैक्टर ट्राली को सीज कर दिया। जबकि तीन अन्य वाहनों में जांच के दौरान ओवरलोड खनन मिला। पुलिस ने तीनों वाहनों के भी चालान काट दिए। पुलिस की मुश्तैदी के बाद सिडकुल मार्ग में खनन वाहनों की जगह-जगह कतारें लगी रही। पुलिस की कार्रवाई के दौरान अवैध खनन कारोबारियों में हड़कम्प मच गया। सीओ ओमप्रकाश ने कहा कि क्षेत्र में अवैध कार्यों पर पूरी तरह पुलिस नकेल कसने में जुटी हुई है। टीम में सिडकुल चौकी प्रभारी चंदन सिंह बिष्ट मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.