हल्द्वानी:एक तरफ जहां शहर में शिवरात्रि का पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया गया वहीं कांग्रेसियों ने सरकार की सद्बुद्धि को लेकर जलाभिषेक किया। हल्द्वानी विधायक सुमित हृदयेश के नेतृत्व में दर्जनों कांग्रेसी प्राचीन शिव मंदिर पहुंचे और शिर्वाचन करते हुए प्रदेश सरकार को जल्द सद्बुद्धि प्रदान करने की कामना की।
विधायक सुमित हृदयेश ने कहा कि सरकार की गलत नीतियों और भ्रष्टाचार को लेकर भगवान शिव से याचना की है और अब प्रदेशवासियों को भगवान ही ऐसी निर्लज्ज सरकार से बचा सकते हैं। कहा की युवाओं के ऊपर लाठीचार्ज करने, भर्ती परीक्षाओं के पेपर लीक, लगातार बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार जैसे मुद्दों को भूलकर सरकार मदमस्त है इस अंधकार को मिटाने और सही रास्ता दिखाने के लिए भगवान ही अब सहारा हैं।