CM योगी बोले- पिछले छह वर्ष में यूपी में नहीं हुआ कोई दंगा, तमंचावादी इससे परेशान

0 24

 हापुड़ : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रदेश विकास की नई ऊंचाईयों को छू रहा है। जल्द ही रेपिड रेल गाजियाबाद से हापुड़ होते हुए मेरठ को जोड़ेगी। जनपद विकास के पथ पर अग्रसर है, इसके लिए धन की कमी नहीं होने दी जाएगी। उन्होंने मंच से माफियाओं और विरोधियों पर भी जमकर निशाना साधा। मुख्यमंत्री शुक्रवार को दिल्ली रोड स्थित एसएसवी इंटर कालेज में नगर निकाय चुनाव के लिए चारों सीटों के भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार प्रसार के लिए आयोजित जनसभा को संबोधित कर रहे थे। यहां दूसरे चरण में 11 मई को मतदान होना है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में पेशेवर अपराधियों और माफियाओं के हाल तो आप देख ही रहे हैं। प्रदेश की जनता सुरक्षित है। परिवादी और तमंचावादी परेशान हैं। आप 2017 से पहले के प्रदेश को याद करें तो पहले पर्व और त्यौहार से पहले कफ्र्यू लग जाता था, आज धूमधाम से कांवड़ यात्रा निकाली जाती है। 2017 से पहले प्रदेश दंगा प्रदेश था। लेकिन पिछले छह वर्ष में प्रदेश में एक भी दंगा नहीं हुआ। पहले व्यापारियों से रंगदारी मांगी जाती थी, धमकियां दी जाती हैं। आज आम आदमी सीना तानकर चलता है और अपराधी और माफिया तख्ती डालकर चलते हैं। आज व्यापारियों को रंगदारी देनी नहीं पड़ती। हमने व्यापारी कल्याण बोर्ड के माध्यम से दस लाख का बीमा दिया है। अपराधी सिर झुकाकर चलते हैं और जान की भीख मांगते हैं। 

बदल रहा उत्तर प्रदेश
अब उत्तर प्रदेश पहले वाला उत्तर प्रदेश नहीं है, वह पूरे देश का पेट भरने की सामर्थ रखता है। आज उत्तर प्रदेश अपनी अलग पहचान बना रहा है। प्रदेश का नागरिक आज बाहर जाता है गर्व से सीना तानकर कहना है कि मैं उत्तर प्रदेश का नागरिक हूं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मिशन को प्रदेश में लागू करके विकास किया है। 2017 से पहले हमारे नगरों में कूड़े के ढेर लगे रहते थे, शोहरों का आतंक था। लेकिन आज हमारे शहर स्मार्ट सिटी बन गए हैं। विरोधियों ने युवाओं के हाथों में तमंचा थमाया था, हमने टेबलेट दिए हैं।

हापुड़ के साथ पिलखुवा बना रहा देश में पहचान
उन्होंने कहा कि हापुड़ की देश में अलग पहचान है। हापुड़ के पापड़ के बिना भोजन पूरा नहीं होता। पिलखुवा भी कपड़ों में अपनी अलग पहचान बना रहा है। उन्होंने कहा कि हमारी पहचान विकास है। जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट का लाभ भी हापुड़ वासियों को मिलेगा। गंगा एक्सप्रेसवे हापुड़ होता हुआ प्रयागराज तक जाएगा। पहले इस पर 16 घंटे लगते थे, अब छह घंटे में यह सफर पूरा होगा।

विकास का हवाला देकर मांगे प्रत्याशियों के लिए वोट
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिले में विकास का हवाला देते हुए जिले की तीनों विधान सभा सीटों और एक नगर पंचायत सीट बाबूगढ़ के भाजपा प्रत्याशियों के लिए वोट की अपील की। इस दौरान तीनों प्रत्याशियों के अलावा सांसद राजेंद्र अग्रवाल, जनरल वीके सिंह, क्षेत्रीय अध्यक्ष सतेंद्र सिसौदिया, विधायक हरेंद्र तेवतिया, विजयपाल आढ़ती, धर्मेश तोमर, जिलाध्यक्ष उमेश राणा, जिला पंचायत अध्यक्ष रेखा नागर, कार्यक्रम संयोजक प्रफुल्ल सारस्वत, पुनीत अग्रवाल, मोहन सिंह, कविता मादरे, लज्जारानी गर्ग, रमेश चंद तोमर, मनोज बाल्मीकि मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Home
ट्रेंडिंग न्यूज़
State News
Search