हरेला पर्व पर सीएम धामी ने मुख्यमंत्री आवास परिसर में किया वृक्षारोपण, पत्नी गीता पुष्कर धामी भी रहीं मौजूद
देहरादून; सीएम पुष्कर सिंह धामी ने हरेला पर्व के अवसर पर मुख्यमंत्री आवास परिसर में वृक्षारोपण किया. उन्होंने आम की पूषा श्रेष्ठ प्रजाति का पौधा लगाया. मुख्यमंत्री ने कहा कि हरेला प्रकृति के संरक्षण एवं संवर्द्धन का पर्व है. हरेला पर्व के उपलक्ष्य में प्रदेश में सामाजिक संगठनों, संस्थाओं एवं विभागों के माध्यम से व्यापक स्तर से वृक्षारोपण किया जाएगा. मुख्यमंत्री ने कहा जल संरक्षण एवं जल धाराओं के पुनर्जीवन की दिशा में राज्य में अनेक प्रयास किए जा रहे हैं.
सीएम धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा देश में जल संरक्षण और संवर्द्धन के लिए सभी को आगे आने का अहवाहन किया गया है. राज्य में इस दिशा में तेजी से कार्य हो रहे हैं. राज्य में 1200 से अधिक अमृत सरोवर बनाए गए हैं. इस दिशा में आगे भी लगातार कार्य होंगे. इस दौरान सीएम धामी के साथ उनकी पत्नी गीता पुष्कर धामी एवं कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने भी वृक्षारोपण किया. मुख्यमंत्री आवास परिसर में विभिन्न प्रजातियों के 51 पौधे लगाए गए.
इस अवसर पर अपर सचिव रणवीर सिंह चौहान, मुख्य वन संरक्षक वन पंचायत डॉ. पराग मधुकर धकाते, मुख्य उद्यान अधिकारी डॉ. मीनाक्षी जोशी, उद्यान प्रभारी श्री दीपक पुरोहित उपस्थित रहे.