जय जननी जय भारत के सदस्यों द्वारा किया जाता है सरोवर नगरी में सफ़ाई अभियान
रिपोर्ट:-ललित जोशी
सरोवर नगरी नैनीताल व उसके आसपास कई वर्षों से जय जननी जय भारत के सदस्यों द्वारा हर रविवार को सफ़ाई अभियान चलाया जाता है। जहाँ पर्यावरण मित्र यानी सफ़ाई कर्मचारी नहीं पहुंच पाते हैं ।वही जय जननी जय भारत के सदस्य नगर पालिका सभासद मनोज जगाती के नेतृत्व में गहरी खाई से तक कूड़ा करकट उठा कर सफ़ाई का जनता को सन्देश देते आ रहे हैं।मनोज जगाती का कहना है वह हर सप्ताह अपनी टीम के साथ कूड़ा करकट तो उठाने का प्रयास तो करते हैं ।साथ ही पेड़ों को लगाकर हरियाली का भी सन्देश देते आ रहे हैं। मनोज जगाती के अलावा टूसी अनित साह, वैभव चन्द्र आर्या, गौरव आदि लोग सफ़ाई अभियान में लगे हुए हैं।आप लोग देख सकते हैं कितनी भारी मात्रा में शराब की बोतलें, व कूड़ा करकट टीम द्वारा उठाया गया है। जय जननी जय भारत के सदस्यों की सरोवर नगरी के लोग काफी तारीफ करते नजर आए।