निर्माणाधीन एसडीएम, तहसील कार्यालय का कैबिनेट मंत्री ने किया निरीक्षण
रिपोर्ट:- दीपक भारद्वाज
सितारगंज कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने शहर के वार्ड पांच में बनाए जा रहे निर्माणाधीन एसडीएम, तहसील कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने निर्माणदायी संस्था के अफसरों से भवनों की ड्राइंग के बारे में जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने ड्राइंग में संशोधन भी कराया। गुरुवार को कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा जेलकैम्प के रोड वार्ड 5 स्थित निर्माणाधीन एसडीएम और तहसील कार्यालय का निरीक्षण करने पहुंचे। उन्होंने कार्यदाई संस्था के अफसरों से कार्यालयों की ड्राइंग की जानकारी ली। अफसरों ने उन्हें बताया कि एसडीएम तहसील कार्यालयों के साथ ही दोनों अफसरों के कोर्ट का भी निर्माण हो रहा है। तहसीलदार, नायब तहसीलदार, राजस्व उपनिरीक्षक, पूर्ति निरीक्षक रिकॉर्ड रूम, शौचालय मीटिंग हॉल आदि का निर्माण कराया जा रहा है। कैबिनेट मंत्री ने एसडीएम कोर्ट रूम, कार्यालय का आकार छोटा होने पर ड्राइंग में संशोधन कराया। उन्होंने बताया कि करीब 4 करोड़ की लागत से निर्माण कार्य चल रहे हैं। निर्माण कार्यों में किसी भी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। कहा कि जून 2023 तक बिल्डिंग का निर्माण कराया जाना है। सितारगंज एसडीएम तहसील कार्यालय का निर्माण होने पर ब्रिटिश कालीन 116 वर्ष पुरानी तहसील बिल्डिंग ध्वस्त की जाएगी। बिल्डिंग पुरानी होने के कारण जर्जर हो चुकी है इस वजह से वर्तमान में एसडीएम तहसील कार्यालय कृषि उत्पादन मंडी समिति में संचालित हो रहे हैं। अब नवनिर्मित कार्यालय के बाद पुरानी तहसील को ध्वस्त कर दिया जाएगा।