बिजनौर: जलभराव से गाव का मेन रास्ता तालाब में तब्दील,ग्राम प्रधान नहीं ले रहे सुध

0 20

बिजनौर : बिजनौर के ब्लाक नुरपुर के गांव चेहली में जलभराव से गाव का मेन रास्ता तालाब में तब्दील हो गया है। ग्रामीण लगातार ग्राम प्रधान से रास्ता बनवाने की मांग करते चले आ रहे है लेकिन उनकी सुनने वाला कोई नही है।

Advertisement ( विज्ञापन )

Advertisement ( विज्ञापन )

जनपद बिजनौर के गांव चेहली में गांव का मेन रास्ता जलभराव के कारण तालाब में तब्दील हो गया है। वही गांव के लोग लगातार ग्राम प्रधान से जलभराव की समस्या से निजात दिलाने की मांग करते चले आ रहे है ग्रामीणों का आरोप है कि उनकी कोई सुनने के लिए तैयार नही है। जल भराव की स्थिति से ग्रामीणों को भयंकर बीमारी फैलने का खतरा बना हुआ है। इस रास्ते से होकर ही गांव के छोटे छोटे बच्चे स्कूल जाते है। कभी कभी तो आलम यह रहता है कि बच्चे गंदे पानी मे फिसल कर गिर जाते है। इतना ही नही वहां से गुजरने वाले वाहनों चालको को भी भारी परेशानी उठानी पड़ती है। वही जब इस सम्बंध में हमने ग्राम प्रधान का बयान लेने के लिए उनसे मिलने का प्रयास किया तो ग्राम प्रधान मीडिया के कैमरे से बचते नजर आए। वही जब इस सम्बंध में नुरपुर ब्लाक के वीडियो से बात की गई तो उन्होंने बताया के जल्दी ही रास्ते को सही कराया जाएगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Home
ट्रेंडिंग न्यूज़
State News
Search
error: Content is protected !!