हल्द्वानी रिपोर्ट – दीपक अधिकारी
हाईकोर्ट के आदेश के बाद मंदिर-मस्जिद तो से होने वाली ध्वनि प्रदूषण को लेकर सभी मंदिर मस्जिदों से लाउडस्पीकर निकालने को लेकर दो महीने पहले प्रशासन की एक बैठक ली गई थी जिसमें तय हुआ था कि सभी धार्मिक गुरु स्वयं ही अपने-अपने धार्मिक स्थलों से लाउड स्पीकर को निकालने जिसके लिए धार्मिक गुरु के द्वारा 1 माह का समय मांगा गया था लेकिन उसके बावजूद भी धार्मिक गुरुओं के द्वारा धार्मिक स्थलों से लाउड स्पीकर को नहीं निकाला गया था। जिसके चलते लोगों की शिकायतें बराबर प्रशासन को मिल रही थी वहीं आज नगर मजिस्ट्रेट और पुलिस प्रशासन में फिर दोबारा से धार्मिक गुरु के साथ एक बैठक की जिसमें तय किया गया है कि सभी धार्मिक गुरु अपने-अपने धार्मिक स्थलों से लाउड स्पीकर को निकालने अन्यथा उनके विरुद्ध एफआईआर की जाएगी। वहीं कुछ धार्मिक गुरुओं का कहना है कि अभी हम वार्ता करेंगे क्योंकि यह हमारी धर्म के खिलाफ है हम उसके बाद ही कोई निर्णय लेंगे जबकि दूसरे धर्म के धार्मिक गुरु का कहना है कि जब से ही हाई कोर्ट का ऑर्डर हुआ था हमने अपने धार्मिक स्थलों से लाउड स्पीकर उतार लिए थे।अब देखने वाली बात है कि प्रशासन इस पर किस प्रकार से कार्रवाई करता है।