VN न्यूज़ फतेहपुर: जनपद में अवैध खनन की गतिविधियों के खिलाफ चलाए जा रहे संयुक्त अभियान में प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। जनपद में मौरंग और बालू की चार खदानें एक्टिव मोड में हैं। इनसे लगातार अवैध खनन और ओवरलोड की खबरें आती रहती हैं। जिले में होने वाले अवैध खनन के अलावा मध्य प्रदेश से आने वाले ओवरलोड भारी वाहन भी कार्रवाई की जद में आए हैं।
प्रयागराज मंडल के चार जिले प्रतापगढ़, प्रयागराज, कौशांबी और फतेहपुर में सबसे ज्यादा फतेहपुर से राजस्व वसूला गया है।अवैध खनन पर रोक लगाने के उद्देश्य से सरकार की ओर से फतेहपुर जनपद में विशेष टास्क फोर्स बनाई गई है। इसमें परिवहन, प्रशासन और आयकर विभाग के अधिकारियों की टीम बनाई गई है, जिसमें एक साथ छापा मारकर अवैध खनन, ओवरलोड और टैक्स चोरी करने वाली गाड़ियों पर कार्रवाई करते हैं। इसके तहत टीम द्वारा लगातार अभियान चलाया जा रहा है। खनन अधिकारी राजेश कुमार ने बतायाकि इस वित्तीय वर्ष में बारह सौ से अधिक गाड़ियों का चालान किया गया हैं, जिससे करीब साढ़े पांच करोड़ रुपए का राजस्व वसूल किया गया।