बाबा धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का 5 दिवसीय एकांतवास बुधवार को खत्म हुआ. अब वह अपने बागेश्वर धाम लौट चुके हैं. इन पांच दिनों में उन्होंने पुस्तक लेखन व चिंतन किया. उन्होंने पहले ही सामाजिक कार्यों से 5 दिन की छुट्टी लेने का ऐलान किया था.
एकांतवास खत्म होने के बाद बाबा धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने एक वीडियो सूट की. इस वीडियो में उन्होंने अपने कुछ आगामी कार्यक्रमों के बारे में जानकारी दी है. वीडियो में उन्होंने कहा की जीवन में मैने एक सूत्र सीखा है कि जब ताली बजती है, तो गाली भी मिलती है.
गौरतलब है कि एकांतवास पर जाने से पहले मंदसौर के खेजडिया में हनुमंत कथा मंच से उन्होंने ऐलान किया था कि इस दौरान वे सनातन धर्म पर किताब लिखेंगे. उन्होंने कहा कि यह किताब स्कूल और कॉलेज में मुफ्त बांटी जाएगी. पुस्तक का लेखन कार्य संपन्न हो चुका है, अभी यह जानकारी नहीं है कि पुस्तक कब तक प्रिट होकर लोगों के बीच आएगी.