आतंकी धमकी के बाद नैनीताल में भी अलर्ट, रेलवे स्टेशन और बस अड्डे की सुरक्षा बढ़ाई

Alert in Nainital after terror threat, increased security of railway station and bus stand
0 23

रिपोर्ट: दीपक अधिकारी

उत्तराखंड के कई रेलवे स्टेशनों को 21 मई को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है इसके बाद पूरे प्रदेश में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। हल्द्वानी बस अड्डे और काठगोदाम रेलवे स्टेशन पर पुलिस और एलआईयू की टीम नजर रखे हुए है। एसपी सिटी हरबंस सिंह ने बताया कि आतंकी धमकी के मद्देनजर पुलिस पूरी तरह से अलर्ट है। अभी तक की जांच में कोई भी संदिग्ध पकड़ में नहीं आया है। बताते चलें कि रुड़की रेलवे स्टेशन के अधीक्षक एलके वर्मा को एक धमकी भरा खत मिला है जिसमें लक्सर, नजीबाबाद, देहरादून, रुड़की, ऋषिकेश, हरिद्वार रेलवे स्टेशनों समेत कई धार्मिक स्थलों को भी बम से उड़ाने की धमकी दी गई है टूटी फूटी हिंदी में लिखे गए इस खत को भेजने वाले ने खुद को आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद का एरिया कमांडर सलीम अंसारी बताया है। पत्र में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री को भी बम से उड़ाने की बात लिखी गई है। बता दें कि रुड़की रेलवे स्टेशन अधीक्षक को दो साल पहले अप्रैल 2019 में भी इस तरह का धमकी भरा खत मिला था। प्रदेश में चार धाम यात्रा की शुरुआत हो गई है, ऐसे में उत्तराखंड पुलिस किसी भी तरह के खतरे से निपटने के लिए मुस्तैद दिख रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.