सेव द ह्यूमैनिटी संस्था के संस्थापक आकाश कुमार को एनजीओ क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए प्योर सोशल इंपैक्ट अवॉर्ड 2022से किया गया सम्मानित

0 63

नोएडा: सेव द ह्यूमैनिटी संस्था के संस्थापक आकाश कुमार को एनजीओ क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए pure social impact Awards 2022 से सम्मानित किया गया।

 

Advertisement ( विज्ञापन )

नोएडा, 30 अप्रैल, 2023 (रविवार) को नोएडा के सेक्टर 91 में स्थित पंचशील बालक इंटर कॉलेज परिसर मे सामाजिक प्योर सोशल इम्पैक्ट अवॉर्ड” के तहत ऐसी संस्थाओं और सामाजिक योद्धाओं को चुना गया है, जिन्होंने सामाजिक बदलाव और विकास के लिए जमीनी स्तर पर बेहत कार्य किए हैं।

 

Advertisement ( विज्ञापन )

प्योर इंडिया ट्रस्ट के इस कार्यक्रम में राजस्थान सरकार के उद्योग विभाग में संयुक्त निदेशक और एक्सपोर्ट प्रमोशन के सीईओ पी आर शर्मा ने सीएसआर अधिनियम पर अपने विचार व्यक्त किए , यूपी कैडर के वरिष्ठ आईएएस अधिकारी डॉक्टर हीरा लाल ने “मॉडल गांव” की योजना पर विचार व्यक्त किए और भी गणमान्य व्यक्तियों ने अपने विचार रखे |

शिक्षादान फाउंडेशन की सह संस्थापक बिन्दु मालिनी, कोल्ट टेक्नोलॉजीज की डायरेक्टर शशि पांडेय, चेग्ग इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर विजय टी एस, प्रधानमंत्री कमेटी ऑन एमएसपी के सदस्य बिनोद आनंद समेत कई अन्य अधिकारियों एवं विषय विशेषज्ञों के नाम शामिल हैं।

इसके अलावा प्योर इंडिया ट्रस्ट के इस सेमिनार में भारत के विभिन्न राज्यों के 400 से ज़्यादा सामाजिक संगठन, सामाजिक कार्यकर्ता, शिक्षा संगठन, स्कूल, कॉलेज, स्वास्थ्य संगठन और अन्य सामाजिक विकास से जुड़े लोग शामिल हुए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Home
ट्रेंडिंग न्यूज़
State News
Search
error: Content is protected !!