लक्सर: उत्तराखंड में चौतरफा आई बाढ़ के रूप में आपदा का शिकार रेल प्रशासन भी होता हुआ नजर आया है जिस कारण रेलवे ट्रैक और रेलवे कॉलोनियाँ तक जलमग्न हो चुकी हैं और ऐसे में रेलवे प्रबंधन द्वारा इसका संज्ञान लेकर रेल संचालन फिलहाल के लिए रोक दिया गया है वंही जमीन पर नुकसान की वास्तविकता का जायजा लेने के लिए आज मुरादाबाद रेल मंडल क्षेत्र के अपर मंडल रेल प्रबंधक अथवा ADRM राकेश सिंह लक्सर जंक्शन रेलवे स्टेशन पर पहुंचे जहां उन्होंने बताया कि करीब 40-45 वर्षों बाद आई बाढ़ के रूप में इस आपदा के कारण रेलवे कॉलोनियाँ जलमग्न हो चुकी हैं मगर रेलकर्मियों और उनके परिवारों के लिए उनके द्वारा रेल कोच की व्यवस्था की जा रही है हालांकि उनके द्वारा इस आपदा में रेलवे के किसी भी नुकसान से इनकार किया गया है मगर फिलहाल बाधित पड़े रेल संचालन को कल से सुचारू करने की बात भी कही गई है वहीं उन्होंने कहा कि फिलहाल सुरक्षा एवं संरक्षा के दृष्टिगत ही रेल संचालन को बंद रखा गया था !