डोईवाला में लैंड जिहाद के खिलाफ प्रशासन की हुई कारवाई,सत्ती वाला सहित कई स्थानों की मजारो को किया ध्वस्त
डोईवाला:लैंड जिहाद के खिलाफ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के दिशा निर्देशों के बाद देहरादून का जिला प्रशासन भी सख्त हो गया हैं।
डोईवाला तहसील के सत्ती वाला, बडकली और फतेहपुर टांडा में वन विभाग की भूमि पर स्थित कई मजारों को तोड़कर सरकारी जमीन को कब्जा मुक्त कराया गया।
डोईवाला क्षेत्र में हुई कारवाई में डोईवाला कोतवाली की पुलिस फोर्स, वन विभाग की टीम और राजस्व की टीम के साथ बड़ी संख्या में स्थानीय लोग भी मौजूद थे।
लच्छी वाला वन क्षेत्र के सत्ती वाला में स्थित 50 साल पुरानी मजार पर चला प्रशासन का बुल्डोजर।
वन विभाग ने शासन से मिले दिशा निर्देश के बाद तोड़ी मजार तो स्थानीय लोगों ने जताया एतराज।
कहा 5 बार गिरी थी पुलिया तो ठेकेदार ने बनाई थी मजार।
अब प्रशासन तोड़ रहा है तो भुगतेंगे परिणाम।
लच्छी वाला वन क्षेत्र के डिप्टी रेंजर नोटियाल बोले सरकारी जमीन को कब्जा मुक्त कराने के लिए जारी रहेगा अभियान।