दर्दनाक हादसा: जर्जर मकान तोड़ते समय गिरी दीवार, तीन मजदूर दबे , हालत नाजुक

0 38

गाजियाबाद : गाजियाबाद खोड़ा नगर पालिका के सरस्वती विहार में एक दर्दनाक हादसा सामने आया यहां पर एक जर्जर मकान को तोड़ते समय मकान की दीवार गिर गई जिसमें वहां काम कर रहे तीन मजदूर दब गए मजदूरों की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग मदद के लिए भागे और मलबे को हटाकर मजदूरों को बाहर निकाला लोगों ने पुलिस को सूचना दी जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों मजदूरों को एमएमजी अस्पताल में भर्ती कराया यहां पर दो मजदूरो की हालत नाजुक बताई जा रही है वहीं एक मजदूर को हल्की चोटें आई हैं जानकारी के अनुसार सरस्वती विहार में एक जर्जर मकान है जिस को तोड़कर दोबारा बनाया जाना था

 

मजदूर हीरालाल पुत्र नंदगिरी उदय केवट और राजकुमार केवट पुत्र लाखन सिंह मकान के अंदर वाले हिस्से में कार्य कर रहे थे तभी एक मकान का हिस्सा उनके ऊपर गिर गया जिसके बाद तीनों मलबे के नीचे दब गए हीरालाल और उदय केवट को गंभीर चोटें आई हैं और दोनों की हालत नाजुक बनी हुई है वही राजकुमार केवट मामूली रूप से घायल हुआ है

Leave A Reply

Your email address will not be published.