विभागीय लापरवाही से एक्सीडेंट,जिम्मेदार अधिकारी बने लापरवाह

0 44

ब्यूरो रिपोर्ट
सिद्धार्थनगर जिले के एक नवनिर्मित सड़क जिसमे विभागीय लापरवाही के कारण आये दिन दुर्घटनाएं होती है और लोग अपने वाहनों से बिजली के पोल से टकराते हैं और दुर्घटना मे अपनी जान गवांते हैं या फिर घायल होते हैं अब तक इस रोड पर तेज रफ्तार और बिजली के पोल के कारण दर्जनो की जान जा चुकी है लेकिन अब तकनीक ज़िम्मेदार विभाग इसमें लापरवाह ही बना हुआ है और एक दूसरे पर आरोप भी लगा रहे हैं पूरा मामला सनई चौराहे से पकड़ी की जाने वाले बाईपास का है और डोहरिया गाँव के पास का है जहाँ पर तेज रफ्तार वाहनों के बिजली के पोल से टकराने पर आये दिन दुर्घटनाएं हो रही है और तत्काल मे हुई दुर्घटना मे युवक की जान भी जा चुकी है और विभागीय लापरवाही के कारण यहाँ लोग अपनी जान गवां रहे हैं मामला इसमें दो विभागों का है लोक निर्माण विभाग एवं बिजली विभाग है। सड़क पर लोक निर्माण विभाग द्वारा ग्रामीणों की सुरक्षा के लिए स्पीड ब्रेकर नही बनाया गया है जिससे लोग बहुत तेज वाहन चलाते हैं और सड़क के चौडीकरण के कारण कई बिजली के पोल सड़क मे ही पड़ता है जिसके कारण तेज रफ्तार वाहन पोल से टकरा कर दुर्घटनाएं होती रहती है जिसको लेकर ग्रामीणों ने कई बार दुर्घटना के बाद सड़क भी जाम किया पर अधिकारी आश्वासन के बाद कोई कार्यवाही नही हुई । सड़क पर इन्ही समस्याओं को लेकर आईजीआर्एस पोर्टल पर शिकायत भी की है लेकिन कोई कार्यवाही नही हुई।ग्रामीणों ने बड़ी पीड़ा के साथ मीडिया के सामने रखा। वहीं जब इस मामले मे लोकनिर्माण विभाग से बात करनी चाही लेकिन ज़िम्मेदार इस मामले मे बोलने से इंकार कर दिया वही बिजली विभाग के अधीक्षण अधीक्षक ने ए के श्रीवास्तव ने कहा कि मामले मे जो भी एक्सीडेंट हुआ है उसके लिए विभागीय लोगों को स्थलीय निरीक्षण के लिए भेजा जायेगा और जाँच कर कार्यवाही करेंगे लेकिन विभागीय अधिकारी ने यह कहा कि उनके द्वारा सम्बन्धित विभाग को आवेदन को लेकर पत्र लिखा जायेगा । लेकिन बड़ा सवाल यह है कि इन दोनों विभाग की लापरवाही मे यहाँ और कितनों की जान जायेगी यह भी एक बड़ा सवाल है।

Advertisement ( विज्ञापन )

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Home
ट्रेंडिंग न्यूज़
State News
Search
error: Content is protected !!