टीआरएस विद्यालय में शिक्षा को लेकर एक अनोखी पहल, पाठशाला में पढ़ने पहुंचे अभिभावक

0 49

संवाददाता- निर्मल मिश्रा

हरदोई: जनपद के सण्डीला नगर में स्थित टीआरएस कान्वेंट स्कूल में मंगलवार को बच्चों ने पाठशाला लगाई। पाठशाला में बच्चे शिक्षक के रूप में और अभिभावक बच्चों के रूप में दिखाई दिये। अध्यापक बने बच्चों ने पढ़ने आये बच्चों के स्थान अभिभावकों ने गणित, विज्ञान व अंग्रेजी विषयों की पढ़ाई की।

छात्रों की पाठशाला का शुभारंभ टीआरएस कॉन्वेंट  स्कूल की डायरेक्टर डॉ० विभा सिंह ने फीता काटकर किया। स्कूल में यह पाठशाला प्ले ग्रुप से लेकर कक्षा पांच तक आयोजित की गई थी। इन कक्षाओं में छात्र शिक्षक के रूप में व उनके अभिभावक छात्र के रूप में उपस्थित रहे। छात्रों ने शिक्षक बनकर हिंदी, अंग्रेजी, विज्ञान आदि कठिन विषयों को पढ़ाया। छात्रों की पाठशाला में शामिल होने के लिए अभिभावकों की काफी संख्या में भीड़ रही। छात्रों को संबोधित करते हुए डॉ०विभा ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन से छात्रों में आगे बढ़ने का आत्मबल मजबूत होता है। उन्होंने कहा कि इससे छात्रों के अंदर शैक्षिक व बौद्धिक विकास में तेजी आती है।

पाठशाला में प्ले ग्रुप में छात्रा यामी, आराध्या, जैन, मानसी, नर्सरी में अरनव, वैदिक, केजी में अफीफा, अलीजा, शिवम दीक्षित, मदीहा, कक्षा एक में अनिका, घनिष्ठा, कक्षा दो में माज अली, कक्षा पांच में अमीषा सिंह सहित अन्य ने शिक्षक के रूप में शानदार प्रदर्शन किया। इसके अलावा छात्रों ने विज्ञान के विभिन्न मॉडलों का प्रदर्शन भी किया। इस अवसर पर अभिषेक सिंह, कौशल्या निगम, श्रीयांशु विश्वकर्मा, अमन सिंह, प्रेरणा, प्रिंसी, मोनिका पांडे, रचना सहित गणमान्य मौजूद रहे।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.