लक्सर के सीधडू गांव में आज SDM को एक शिकायत की गई जिसमें गांव की करीब 500 बीघा कृषि भूमि का रकबा जलमग्न बताया जा रहा है और उक्त भूमि पर पीड़ित किसानों द्वारा बीते दिनों प्रशासन से जलभराव की शिकायत के बाद एक रपटे को खुलवाकर निकासी कर दी गई थी पीड़ित किसानों द्वारा लगाए जा रहे
आरोपों के मुताबिक प्रशासन के जरिए बंद कराए गए रपटे को दोबारा बंद करने की धमकी दी जा रही है इतना ही नहीं बल्कि जबरन और बलपूर्वक बंद करने की धमकी का विरोध करने पर पीड़ित किसानों के साथ विपक्षी गण झगड़े की फिराक में घूम रहे हैं किसानों का आरोप है SDM द्वारा शिकायत करते हुए आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाही और जल निकासी को बरकरार रखने का अनुरोध किया गया है !