यौन उत्पीड़न मामले में सवाल पूछे जाने पर भड़क गए बृजभूषण, महिला पत्रकार के साथ की बदसलूकी

0 51

दिल्ली– बृजभूषण शरण सिंह और पहलवानों के बीच का मामला लगातार सुर्खियों में है.इस मामले में कुछ न कुछ अपडेट आता ही रहता है. यौन उत्पीड़न के आरोपों से घिरे बृजभूषण शरण सिंह को जांच का सामना करना पड़ा है.

 

Advertisement ( विज्ञापन )

यौन उत्पीड़न के मामले में FIR दर्ज कर ली गई है. और अब चार्जशीट भी दाखिल कर ली गई है. चार्जशीट दाखिल होने के बाद से बृजभूषण शरण सिंह के तेवर बदले हुए दिखाई दे रहें है. वहीं बीते दिन मंगलवार को इस मामले में महिला पत्रकार के द्वारा पूछे गए सवाल पर बृजभूषण भड़क गए. और महिला के साथ बदसलूकी कर दी.

Advertisement ( विज्ञापन )

बदसलूकी के बाद भी महिला पत्रकार उनसे लगातार सवाल करती रही. लेकिन सवालों के जवाब देने से इनकार करते हुए बृजभूषण ने कार के गेट को बंद कर दिया. जिससे माइक डैमेज हो गया. इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब तेजी से वायरल हो रहा है.

वहीं वायरल हो रहे वीडियो पर कांग्रेस पार्टी की ओर से भी प्रतिक्रिया देते हुए सरकार पर हमला किया गया कि बीजेपी सांसद बृजभूषण का अहंकार देखिए. एक महिला पत्रकार सवाल पूछ रही तो उसे डांट दिया जाता है.मन नहीं भरता तो बदसलूकी की जाती है. उसका माइक तोड़ दिया जाता है.

बता दें कि कुछ समय पहले बृजभूषण सिंह के खिलाफ 6 पहलवानों के उत्पीड़न के आरोप को लेकर चार्जशीट दाखिल की गई थी.दिल्ली पुलिस ने बृजभूषण के खिलाफ कई धाराएं जोड़ी थी.चार्जशीट में धारा 354, 354-A और 354-D की धारा जोड़ी गई थी.

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Home
ट्रेंडिंग न्यूज़
State News
Search
error: Content is protected !!