कावड़ यात्रा को लेकर यूपी और उत्तराखंड पुलिस अलर्ट ,अंतरराज्यीय समन्वय गोष्ठी का हुआ आयोजन

0 47

काशीपुर: कांवड़ यात्रा के मद्देनजर उधमसिंहनगर पुलिस द्वारा अंतरराज्यीय समन्वय गोष्ठी का आयोजन काशीपुर में कराया गया। गोष्ठी में एसएसपी उधमसिंहनगर व अन्य पुलिस अधिकारियों ने प्रतिभाग कर कावड़ यात्रा के मद्देनजर एक दूसरे के साथ आपसी तालमेल और कावड़ यात्रा से जुड़ी जानकारी साझा की।

 

 

Advertisement ( विज्ञापन )

गोष्ठी के माध्यम से कांवड़ियों के आवागमन के चलते ट्रैफिक व्यवस्था आदि के मद्देनजर काशीपुर में बाजपुर रोड स्थित आईजीएल फैक्ट्री के गेस्ट हाउस में बैठक में उत्तराखंड व उत्तर प्रदेश के पुलिस अधिकारियों ने प्रतिभाग कर कावड़ यात्रा के मद्देनजर एक दूसरे के साथ आपसी तालमेल और कावड़ यात्रा से जुड़ी जानकारी साझा की। इस दौरान मुरादाबाद मंडल, कुमाऊं मंडल और मुरादाबाद मंडल के सीमावर्ती जिलों के थाना स्तर तक के अधिकारियों की मीटिंग के आयोजन में कुछ अधिकारी ऑनलाइन भी जुड़े हुए थे।

 

Advertisement ( विज्ञापन )

 

एसएसपी मंजूनाथ टी सी ने बताया कि उधम सिंह नगर जिला कांवड़ यात्रा के लिहाज से काफी संवेदनशील रहा है। इसलिए कावड़ यात्रा को पूरी तरह से गंभीरता से लेते हुए उत्तराखंड के कुमाऊं के साथ-साथ उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद और बरेली रेंज के अधिकारियों के साथ आज बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में दोनों ही राज्यों के अधिकारियों के साथ-साथ पुलिस कर्मियों के मोबाइल नंबरों का आदान-प्रदान भी किया गया तथा व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर इसके माध्यम से कावड़ यात्रा पर सकुशल संपन्न कराने का फैसला लिया गया। वही दोनों राज्यों के पुलिस अधिकारियों ने स्थानीय स्तर पर योजनाओं का आपस में आदान-प्रदान किया। इस दौरान दोनों ही राज्यों के पुलिस अधिकारियों ने एक दूसरे से की जाने वाली अपेक्षाओं का आदान प्रदान किया।

 

रिपोर्ट- एफ यू खान

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Home
ट्रेंडिंग न्यूज़
State News
Search
error: Content is protected !!