मैनपुरी के किशनी क्षेत्र के गांव गोकुलपुरा अरसारा में हुए हत्याकांड में जान गंवाने वालों में चौबिया क्षेत्र के गंगापुरा गांव की एक बेटी भी शामिल है। बृहस्पतिवार को परिजनों ने अरमानों के साथ विदा हुई बेटी की हत्या की सूचना से परिजन आहत हैं। शादी के 24 घंटे के अंदर गांव में मातम छा गया।
चौबिया थाना क्षेत्र के गांव गंगापुरा के वेदराम खेती-किसानी करके अपने घर का पालन पोषण करते हैं। वह चार बेटियों सोनी (18), अंजली (16), खुशबू (14), खुशी (13) और एक बेटे यश (7) के लालन-पोषण के लिए राजस्थान के खुसखेरा की एक फैक्टरी में चार साल से नौकरी कर रहा था।
बड़ी बेटी सोनी की शादी वेदराम ने मैनपुरी जिले के किशनी क्षेत्र के गांव गोकुलपुरा अरसारा निवासी सोनू के साथ तय की थी। 22 को शादी की तिथि तय होने बाद वेदराम करीब एक महीने पहले छुट्टी लेकर घर आ गए थे। यहां धूमधाम से घर की पहली शादी की तैयारियां की गईं।
बड़ों के साथ ही छोटे भाई बहन भी खुश थे। 22 को बरात का धूमधाम से स्वागत, सत्कार किया गया। दावत में आए लोगों ने नवदंपती को आशीर्वाद दिया। 23 जून की सुबह अरमानों के साथ पूरे परिवार ने बेटी को विदा किया।