मैनपुरी के बेवर थाना क्षेत्र के गांव छबीलेपुर में तेज बारिश के चलते मिट्ठी की दीवार गिर गई। दीवार के नीचे दबने से जहां महिला की मौत हो गई तो वहीं उसका पति गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतक महिला और उसका पति घर में भरे पानी को निकाल रहा था, तभी अचानक दीवाल गिर गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने जहां मृतक महिला मिथलेश के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है तो वहीं घायल रामबाबू को अस्पताल में भर्ती कराया है।