चम्मच फैक्ट्री में लगी आग, व्यापारी को तीन करोड़ का नुकसान

0 73

शामली में सोमवार की सुबह एक चम्मच फैक्ट्री में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई…आग इतनी तेजी से फैली कि उसने कुछ ही पल में फैक्ट्री में रखे सभी सामान को अपनी चपेट में ले लिया और सामान जलकर खाक हो गया… मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने भी बमुश्किल आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक व्यापारी को करीब 3 करोड रुपए का नुकसान हो चुका था… आग लगने की सूचना पर पूर्व कैबिनेट मंत्री सुरेश राणा भी मौके पर पहुंचे और पीड़ित व्यापारी का ढांढस बढ़ाया।

 

Advertisement ( विज्ञापन )

 

दरअसल आपको बता दें कि यह घटना जनपद शामली की सदर कोतवाली क्षेत्र के कंडेला इंडस्ट्रियल एरिया की है… यहां पर शामली निवासी व्यापारी अनुज गर्ग की अमर इसप्लेंट प्राइवेट लिमिटेड नाम से एक बड़ी चम्मच में गिलास फैक्ट्री है… अनुज का अधिकतम माल विदेशों में एक्सपोर्ट होता है…आज सुबह करीब 7:30 बजे अचानक फैक्ट्री में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई…आग इतनी तेजी से फैली कि उसने चांद ही बालों में फैक्ट्री में रखे माल को अपने आगोश में ले लिया और समस्त सामान जलकर खाक हो गया… आग लगने की सूचना पर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की आधा दर्जन गाड़ियों में बमुश्किल आग पर काबू पाया… लेकिन जब तक आग बुझ पाती तब तक व्यापारी को तीन करोड़ रूपए का नुकसान हो चुका था… पीड़ित व्यापारी अनुज गर्ग ने बताया कि मौसम खराब होने के कारण माल ज्यादा नहीं बनाया था, वरना नुकसान और ज्यादा होता… वही आग लगने की सूचना पर पूर्व कैबिनेट मंत्री सुरेश राणा भी मौके पर पहुंचे और उसने पीड़ित व्यापारी का ढांढस बधाया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Home
ट्रेंडिंग न्यूज़
State News
Search
error: Content is protected !!