महाराष्ट्र में हुए सिख बच्चों के जघन्य हत्याकांड के विरोध में निकाला रोष मार्च,नायब तहसीलदार को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपकर आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाही की मांग

0 21

काशीपुर: महाराष्ट्र के परबानी में बीते दिनों बकरी चोर समझकर भीड़ द्वारा 3 बच्चों की बेरहमी से पिटाई के बाद एक बच्चे की मौत और 2 बच्चों के घायल होने की घटना के बाद देशभर में सिख समुदाय के लोगों में आक्रोह व्याप्त है। इसके तहत आज काशीपुर में भी सिख समुदाय के दर्जनों लोगों ने रोष मार्च निकाला और नायब तहसीलदार को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपकर आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाही की मांग की गई। दरअसल आज देर शाम काशीपुर में गुरुद्वारा श्री ननकाना साहिब से खालसा फाउंडेशन के बैनर तले सिख समुदाय के दर्जनों लोगों ने एक रोष मार्च निकाला। रोष मार्च के दौरान सिख समुदाय के लोगों ने अपने हाथों पर काली पट्टी भी बांध रखी थी। यह रोड मार्ग गुरुद्वारा श्री ननकाना साहिब से शुरू होकर किला बाजार चौक,

 

मुख्य बाजार, नगर निगम रोड होता हुआ महाराणा प्रताप चौक पर पहुंचा, जहां पर नायब तहसीलदार के माध्यम से सिख समुदाय के लोगों ने राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन सौंपा। इस दौरान आक्रोशित लोगों ने वहां कि घटना बहुत ही दुखदायी है। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र राज्य से ग्राम प्रधान के द्वारा 3 सिख बच्चों के साथ महाराष्ट्र में बुरी तरह मारपीट किये जाने की घटना घटित की गयी। जिसमें एक सिख बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई तथा दो बच्चे बुरी तरह से घायल हो गए। किसी व्यक्ति के द्वारा घटना की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दी गई। जिसके बाद महाराष्ट्र के जिले में पुलिस के द्वारा रिपोर्ट दर्ज कर दी गई। उन्होंने बताया कि खालसा फाउंडेशन के सदस्य एवं पदाधिकारियों के नेतृत्व में समान सिख समुदाय से जुड़े लोगों ने देश की महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के नाम एक ज्ञापन नायब तहसीलदार को सौंपा। जिसमें महाराष्ट्र में हुए बच्चों को न्याय की मांग करते हुए जल्द से जल्द आरोपियों को चिन्हित कर दण्डस्वरूप फांसी दी जाए

 

 

रिपोर्ट- एफ यू खान

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Home
ट्रेंडिंग न्यूज़
State News
Search