सितारगंज आशा कार्य कार्यकरतीओं ने सीएचसी सितारगंज चिकित्सा अधिकारी अभिलाषा पांडे को सौंपा ज्ञापन जिसके माध्यम से उन्होंने बताया कि सितंबर से अभी तक हमारा मानदेय नहीं दिया गया है जिसको लेकर हम अपना सारा कार्य बंद कर देंगे धामी सरकार पर निशाना साधते हुए आशा कार्यकर्ती शरमीन ने बताया कि हमने कोरोना काल में भी अपना कार्य पूरी जिम्मेदारी से निभाया लेकिन हमारे को अभी तक मानदेय नहीं दिया गया
इसी को लेकर हम कई बार धरने पर भी बैठे और बीजेपी के पदाधिकारियों द्वारा हमें आश्वासन दिया गया कि हम आप का मानदेय दिला देंगे आप धरने से उठ जाइए इसी आश्वासन पर हम धरने से उठ गए जिसका परिणाम हमें यह मिला कि हमें आज तक मानदेय नहीं दिया गया कई आशा कार्यकर्ती ऐसी भी हैं जिन पर अस्पताल आने के लिए किराया तक नहीं है फिर भी वह अपनी जिम्मेदारी निभाने के लिए अस्पताल पहुंचती हैं हमें मानदेय नहीं दिया जाएगा तो आज से हम कोई भी कार्य नहीं करेंगे वही उपस्थित डॉक्टर अभिलाषा पांडे ने भी बताया की मानदेय को लेकर आज आशा कार्यकरतीओ ने हमें यह ज्ञापन सौंपा है जिसको हम ऊपर तक पहुंचा देंगे