बाजपुर:उधम सिंह नगर में ऐसी आश्चर्य में डाल देने वाली तस्वीरें मोबाइल में कैद हुई जोकि आप उन्हें देख कर हैरत में पड़ सकते हैं। तस्वीरें भी ऐसी कि एक विशाल अज़गर पोल्ट्री फार्म के अंदर घुस गया और उसने कई दर्जन मुर्गे और मुर्गीयों को अपना निवाला बना डाला। ये पूरा नज़ारा मौजूद कर्मचारियों ने अपने मोबाइल में कैद कर लिया जोकि अब सोशल मीडिया पर जम कर वायरल हो रहा है।
उधम सिंह नगर के बाजपुर तहसील के एक पोल्ट्री फार्म में अचनाक अफरातफरी का माहौल पैदा हो गया। बाजपुर के ग्राम नरखेड़ा अमर पोल्ट्री फार्म में अचनाक एक विशाल अजगर घुस गया। अजगर को देख मुर्गे मुर्गीयों में अफरातफरी मच गयी और अजगर ने कई दर्जन मुर्गी और मुर्गो को अपना निवाला बना लिया। ज़ब तक पोल्ट्री फार्म के स्वामी वहां पहुँचते ज़ब तक बहुत देर हो चुकी थी जोकि अजगर ने 50 मुर्गीयों को अपना निवाला बना चूका था। जैसे तैसे कर अजगर को बाहर निकाला और सर्प मेन यानि सांप पकड़ने वाले युवक को बुलाया और विशाल अजगर का रेक्यू कर सुरक्षित जगह पर छोड़ दिया जब जाकर पोल्ट्री फार्म वालो ने राहत भारी सांस ली।