बालासोर ट्रेन हादसा; रेलवे बोर्ड ने बताया कहां हुई चूक, हादसे की वजह आई सामने !

0 91

लखनऊ; ओडिशा के बालासोर में बीते शुक्रवार को हुए ट्रेन हादसे मामले को लेकर रेलवे बोर्ड ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. बोर्ड ने बताया की प्रथम द्रष्टया हादसा सिग्नल के कारण होना प्रतीत हो रहा है. रेलवे बोर्ड की सदस्य जया वर्मा सिन्हा ने बताया कि रेलवे ने हादसे के बाद सबसे पहले राहत और बचाव कार्य किया उसके बाद मरम्मत का कार्य किया जा रहा है.

 

Advertisement ( विज्ञापन )

उन्होंने बताया बहानागा स्टेशन पर 4 लाइने हैं. इसमें 2 मेन लाइन हैं. लूप लाइन पर एक माल गाड़ी थी. स्टेशन पर ड्राइवर को ग्रीन सिग्नल मिला. दोनों गाड़ियां अपने पूरे गति पर चल रही थीं. उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच में लग रहा है कि सिग्नल में गड़बड़ी हुई है. घटना की चपेट में सिर्फ कोरोमंडल आई थी.

कवच सिस्टम को लेकर जया वर्मा सिन्हा ने बताया कि यह सिस्टम भारत में बनाया गया सिस्टम है. आने वाले भविष्य में हम इसका निर्यात भी कर सकेंगे. ये रेल की सुरक्षा से संबंधित है, इसलिए हमने इसकी कड़ी टेस्टिंग की है. रेल मंत्री ने खुद ट्रेन में बैठ कर इसकी जांच की है. इस यंत्र को सभी लाइनों और ट्रेनों में लगाने में समय और पैसा लगेगा.

उन्होंने बताया कि रात के करीब 8 बजे तक 2 लाइनों पर गाड़ी धीमी गति से निकलनी शुरू हो जाएंगी. मामले की जांच चल रही है प्रथम दृष्टया लगता है कि सिग्नल के कारण कोई समस्या हुई होगी.

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Home
ट्रेंडिंग न्यूज़
State News
Search
error: Content is protected !!