वन विभाग के अधिकारियों का गांव में आकर सर्वे करने से भय का माहौल ,ग्रामीणों ने तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन
सितारगंज क्षेत्र के ग्राम गोठा,लौका, नकहा, गुरुनानक नगरी, आदि गांव के दर्जनों ग्रामीणों ने तहसीलदार कार्यालय पहुंचकर तहसीलदर सितारगंज के माध्यम से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को ज्ञापन भेजा है।
वही ज्ञापन में लिखा है कि लौका, गोठा, गुरुनानकनगरी आदि गांव में हजारों परिवार पिछले 65 वर्षों से गांव में निवास करते हैं। वही अपने जीवन यापन के लिए कृषि का भी कार्य करते हैं।साथी ज्ञापन में लिखा है कि सरकार द्वारा समस्त नागरिक सुविधाएं जैसे वोटर कार्ड, राशन कार्ड ,सड़क, स्कूल, स्वास्थ्य ,आदि सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं।वही ग्रामीणों ने तहसीलदार के माध्यम से मुख्यमंत्री को भेजे गए ज्ञापन में लिखा है कि समस्त ग्राम वासियों को पिछले कुछ समय से वन विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा लगातार गांव में आकर सर्वे करना एवं गांव खाली करने के लिए धमकाना तरह-तरह की भ्रांतियां फैलाते हुए उजाड़ देने की धमकियां दी जा रही है। इससे गांव में भय का माहौल है और सभी लोग डरे हुए हैं। ग्रामीणों का कहना है कि गांव को खाली करने के बाद ग्रामीण जीवन जीने के लिए कहां जाएंगे।
रिपोर्ट- अनिस रजा