बिन्दुखत्ता में कांग्रेसियों ने जिलाध्यक्ष का स्वागत कर कर्नाटक चुनाव में मिली जीत पर किया हर्ष व्यक्त
नैनीताल नवनियुक्त काँग्रेस जिलाध्यक्ष राहुल छिमवाल के प्रथम बार बिन्दुखत्ता आगमन पर स्वागत समारोह आयोजित किया गया इसके साथ ही कर्नाटक चुनाव में काँग्रेस पार्टी को मिली बड़ी जीत पर जश्न मनाया गया । वही चुनावो पर अभी से एकजुट होकर संगठन विस्तार करने और बूथ को मजबूत करने पर मंथन किया गया ।
इस दौरान जिलाध्यक्ष राहुल छिमवाल ने कहा कि भाजपा ने कर्नाटक चुनाव में असल मुद्दों से हटकर धर्म के नाम पर बजरंग बली को लेकर झूठा प्रचार किया गया जिसका जनता ने मुंहतोड़ जवाब दिया है ।
वही वरिष्ठ काँग्रेस नेता हरेन्द्र बोरा ने कहा कि कर्नाटक चुनाव में आये परिणामों ने साबित कर दिया है कि काँग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गाँधी की लोकप्रियता बढ़ी है उनके द्वारा निकाली गई भारत जोड़ो यात्रा से काँग्रेस पार्टी और अधिक मजबूत हुई है आने वाले चुनावों में काँग्रेस उत्तराखंड में भी अपना परचम लहरायेगी ।