पाकिस्तान के पूर्व PM इमरान खान इस्लामाबाद हाई कोर्ट के बाहर से गिरफ्तार ,उनकी पार्टी PTI ने कहा- गिरफ्तारी नहीं अपहरण हुआ है
इस्लामाबाद; पाकिस्तान के पूर्व पीएम व पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ प्रमुख इमरान खान को गिरफ्तार कर लिया गया है. इमरान की पार्टी ने दावा किया है कि रेंजर्स ने इमरान खान को धक्का दिया जिससे वह घायल हो गए. पाकिस्तान के डॉन न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार पूर्व पीएम इमरान खान को रेंजर्स द्वारा इस्लामाबाद उच्च न्यायालय (आईएचसी) के बाहर से गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तारी से पहले इमरान खान ने कहा, “मुझ पर कोई मामला नहीं है. सरकार मुझे जेल में डालना चाहती है. मैं इसके लिए तैयार हूं.”
#पूर्व पाकिस्तानी पीएम इमरान खान गिरफ्तार, उनकी पार्टी PTI ने कहा- गिरफ्तारी नहीं अपहरण हुआ है@GovtofPakistan
पढ़े पूरी खबर-https://t.co/DwlZVRC95m pic.twitter.com/HDCb24ey65— VN News (@vnnewslive) May 9, 2023
Advertisement ( विज्ञापन )
पाकिस्तान के पूर्व पीएम और PTI प्रमुख इमरान खान की गिरफ्तारी से पहले इस्लामाबाद हाई कोर्ट के बाहर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम दिखे. इमरान खान की गिरफ्तारी को लेकर उनकी पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) ने ट्वीट कर कहा, “पाकिस्तान रेंजर्स ने पीटीआई के अध्यक्ष इमरान खान का अपहरण कर लिया” उनके वकील फैसल चौधरी ने कहा कि पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) पार्टी के अध्यक्ष खान को रेंजर्स ने उस वक्त हिरासत में लिया, जब रिश्वतखोरी के आरोप में वह अदालत में पेश हुए थे.