माँ जगदीशिला डोली रथ यात्रा का लालकुआँ में हुआ स्वागत, सैकड़ो श्रद्धालुओं ने की पूजा अर्चना

0 30

 लालकुआँ: उत्तराखण्ड भ्रमण पर बाबा विश्वनाथ माँ जगदीशिला डोली रथ यात्रा का आज लालकुआँ में श्रद्धालुओ ने भव्य रूप से स्वागत किया ।

 

 

Advertisement ( विज्ञापन )


आज उत्तराखण्ड भ्रमण पर रवाना हुई गौरतलब है कि बाबा विश्वनाथ माँ जगदीशिला डोली रथ यात्रा ने अपने 24 वें वर्ष में प्रवेश करते हुए शुक्रवार को उधम सिंह नगर में भ्रमण के पश्चात नैनीताल जनपद में प्रवेश करते हुए लालकुआँ नगर में भ्रमण किया, इस दौरान अवंतिका कुंज देवी मंदिर में पूजा अर्चना एवं परिक्रमा की गई जिसमें सैकड़ो की संख्या में श्रद्धालुओं ने शिरकत करते हुए आशीर्वाद लिया।
पूर्व कैबिनेट मंत्री हरीश चन्द्र दुर्गापाल, मंदिर कमेटी के सदस्यों, क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों और श्रद्धालुओं ने

Advertisement ( विज्ञापन )

 

डोली रथ यात्रा के संयोजक पूर्व कैबिनेट मंत्री मंत्री प्रसाद नैथानी का फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया ।
सैकड़ो भक्तों ने डोली यात्रा में शिरकत करते हुए माँ का आशीर्वाद लिया इसके पश्चात बाबा विश्वनाथ माँ जगदीशिला डोली रथ यात्रा लालकुआँ अवंतिका देवी मंदिर से अष्टादशभुजा महालक्ष्मी मन्दिर बेरीपड़ाव पहुंची जिसके बाद यात्रा गौलापार हल्द्वानी के लिये रवाना हुई ।

 

रिपोर्ट :- मुन्ना अंसारी

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Home
ट्रेंडिंग न्यूज़
State News
Search
error: Content is protected !!