लखीमपुर खीरी जिले में निकाय चुनाव के लिए चार मई को मतदान होना है। 13 मई को मतगणना होगी। मतदान और मतगणना में अराजकतत्व किसी प्रकार व्यवधान न उत्पन्न कर सके, इसे लेकर पुलिस और प्रशासन ने सुरक्षा के चाक चौबंद इंतजाम किए हैं। वहीं मतदान से 48 घंटे पहले ही शराब की दुकानें पूर्ण रूप से बंद हो जाएंगी।
डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि चुनाव में किसी प्रकार की कोई अराजकता न हो, इसको लेकर दो मई की शाम छह बजे से लेकर मतदान होने तक जिले की समस्त शराब की दुकानें बंद रहेंगी।
इसी तरह मतगणना से एक दिन पहले शाम छह बजे दुकानें बंद हो जाएंगी, जो 14 मई की सुबह निर्धारित समय पर खुलेंगी। डीएम ने आबकारी अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा है कि इस आदेश का सख्ती के साथ पालन कराएं। चोरी छिपे शराब बिक्री पाये जाने पर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।