प्रयागराज. यूपी बोर्ड के 10वीं और 12वीं की परीक्षा देने वाले छात्र-छात्राओं का रिजल्ट का इंतजार खत्म हो गया। यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट 2023 का रिजल्ट आज घोषित होगा। यूपी बोर्ड आज 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी करेगा। यूपी बोर्ड दोपहर 1.30 बजे हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का रिजल्ट जारी करेगा। परिक्षार्थी माध्यमिक शिक्षा परिषद की आधिकारिक वेबसाइट पर रिजल्ट देख सकेंगे। बता दें, 16 फरवरी से 4 मार्च के बीच परीक्षा आयोजित हुई थी। प्रदेश के 8753 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा आयोजित हुई थी। 58 लाख से ज्यादा छात्र-छात्राओं ने पंजीकरण कराया था।
प्रियांशी ने 600 में 590 नंबर हासिल किए
10वीं में सीतापुर की प्रियांशी सोनी ने टॉप किया है। दूसरे नंबर पर कानपुर देहात के कुशाग्र पांडेय रहे हैं। प्रियांशी ने 600 में 590 नंबर पाए हैं।
हाईस्कूल में प्रियांशी सोनी ने टॉप
हाईस्कूल में प्रियांशी सोनी ने टॉप किया है।
यूपी बोर्ड के निदेशक डॉ. महेंद्र देव ने घोषित किया दसवीं और बारहवीं का परिणाम
यूपी बोर्ड के निदेशक डॉ. महेंद्र देव ने घोषित किया दसवीं और बारहवीं का परिणाम
हाईस्कूल में 89.78
बालक 86.64
बालिका 93.34
इंटरमीडिएट में 75.52 प्रतिशत रिजल्ट बालकों का 69.54 बालिकाओं का लगभग 83 परसेंट
बिजनौर: पिछले साल के मुकाबले अधिक विद्यार्थी
यूपी बोर्ड हाईस्कूल व इंटर की वर्ष 2022 की परीक्षा में हाई स्कूल परीक्षा में 43803 विद्यार्थी तथा इंटर परीक्षा में 39726 विद्यार्थी शामिल हुए थे। इस प्रकार वर्ष 2022 में 83529 विद्यार्थियों ने हाईस्कूल व इंटर परीक्षा दी थी। जबकि 2023 की हाईस्कूल व इंटर की परीक्षा में 97017 विद्यार्थी शामिल हुए हैं। इस प्रकार वर्ष 2023 की बोर्ड परीक्षा में वर्ष 2022 की बोर्ड परीक्षा के मुकाबले 13588 विद्यार्थी अधिक शामिल हुए हैं।
यूपी बोर्ड हाईस्कूल व इंटर का परीक्षाफल की घोषणा आज
बिजनौर के डीआईओएस रामाज्ञा कुमार के अनुसार जिले में यूपी बोर्ड के राजकीय, अशासकीय सहायता प्राप्त तथा वित्त विहीन विद्यालय है। इन विद्यालयों में 383 हाईस्कूल विद्यालयों के तथा 268 इंटर विद्यालयों के विद्यार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए। इनमें हाईस्कूल के 26491 छात्र तथा 24865 छात्राएं है। इसी प्रकार इंटर की परीक्षा में 24438 छात्र तथा 21223 छात्राएं परीक्षा में शामिल हुए। इस प्रकार कुल हाईस्कूल परीक्षा में 51356 छात्र छात्राएं तथा इंटर परीक्षा में 45661 छात्र छात्राओं ने बोर्ड परीक्षा दी है।
यूपी बोर्ड परीक्षा 16 फरवरी से शुरू होकर 04 मार्च तक चली
साल 2023 की यूपी बोर्ड परीक्षा 16 फरवरी से शुरू होकर 04 मार्च तक चली। परीक्षा 15 दिन चली। इसके बाद 18 मार्च से 28 मार्च तक कापी जांचने का काम चला। मूल्यांकन 11 दिन में पूरा हो गया था। यूपी बोर्ड परीक्षा सीबीएसई व आईसीएसई आदि बोर्ड के मुकाबले सबसे पहले संपन्न हुई। अब यूपी बोर्ड ने सबसे पहले 25 अप्रैल को हाईस्कूल व इंटर का परीक्षाफल घोषित करने का एलान करके इतिहास बना दिया है।
यूपी बोर्ड हाईस्कूल व इंटर का परीक्षाफल की घोषणा आज
आज यूपी बोर्ड परीक्षाफल का पिटारा खुलेगा। बिजनौर जिले में वर्ष 2023 की बोर्ड परीक्षा में हाईस्कूल के 51356 तथा इंटर के 45661छात्र छात्राएं शामिल हुए हैं। हाईस्कूल व इंटर की परीक्षा कुल 97017 विद्यार्थियों ने दी। वर्ष 2023 की बोर्ड परीक्षा में वर्ष 2022 की बोर्ड परीक्षा के मुकाबले 13588 छात्र छात्राएं अधिक शामिल हुए हैं ।
हाईस्कूल व इंटर का आज जारी होगा परिणाम
यूपी बोर्ड हाईस्कूल व इंटरमीडिएट का 25 अप्रैल को परीक्षा परिणाम आएगा। इस बार औरैया के 86 परीक्षा केंद्रों पर हाईस्कूल में 25182 व इंटरमीडिएट में 21504 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी थी। जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. चंद्रशेखर मालवीय ने बताया कि बोर्ड परीक्षा का परिणाम घोषित किए जाने की जानकारी दी गई है। सभी विद्यालयों को निर्देश दिए गए हैं कि वह अपने स्कूलों में परीक्षार्थियों को परीक्षा परिणाम की जानकारी उपलब्ध कराने के लिए व्यवस्थाएं करें। बताया कि दोपहर डेढ़ बजे बोर्ड की वेबसाइट पर परिणाम अपलोड कर दिया जाएगा।
यूपी बोर्ड के एक लाख छात्रों के भविष्य का फैसला आज
कानपुर जिले में यूपी बोर्ड के एक लाख से अधिक छात्रों के भविष्य का फैसला मंगलवार को होगा। मंगलवार को यूपी बोर्ड के हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के परीक्षार्थियों का परिणाम घोषित किया जाएगा। हाईस्कूल में 51541 और इंटरमीडिएट में 49278 परीक्षार्थियों ने इस बार परीक्षा दी थी। डीआईओएस डॉ. फतेह बहादुर ने बताया कि परीक्षा परिणाम दोपहर 1:30 बजे परिषद की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि अभी भी छात्रों के पास अगर नंबर बढ़ाने या नंबरों को बदलाने के संबंध में फोन आता है तो उसके झांसे में न आएं। इसकी सूचना अपने विद्यालय में जरूर दें।
बोर्ड परीक्षा में इस बार कुल 34 हजार 17 परीक्षार्थी शामिल हुए
बलरामपुर में साल 2023 की यूपी बोर्ड परीक्षा में इस बार कुल 34 हजार 17 परीक्षार्थी शामिल हुए हैं। इसमें हाईस्कूल के 20475 व इंटरमीडिएट के 13542 परीक्षार्थी शामिल है। 67 केंद्रों पर यूपी बोर्ड की परीक्षा कराई गई।
UP Board Result 2023: ठप हो सकती है यूपीएमएसपी की वेबसाइट
इस साल यूपी बोर्ड को 58 लाख से अधिक छात्रों का परिणाम जारी करना है। इसके लिए छात्र और अभिभावक परिणामों की अपडेट लेने के लिए लगातार यूपीएमएसपी की वेबसाइट पर विजिट कर रहे हैं। ऐसे में तकनीकी विशेषज्ञों का कहना है कि परिणामों की घोषणा से पहले वेबसाइट क्रैश यानी ठप पड़ सकती है।
100 वर्षों के बोर्ड के इतिहास में यह पहली बार परीक्षा परिणाम इतनी जल्दी
परीक्षा परिणाम मंगलवार को दोपहर डेढ़ बजे बोर्ड के मुख्यालय से जारी होगा। इसके लिए बोर्ड की तरफ से सभी तैयारियां पूरी की जा चुकी हैं। बोर्ड सचिव दिव्यकांत शुक्ला के मुताबिक 100 वर्षों के बोर्ड के इतिहास में यह पहली बार है कि परीक्षा परिणाम इतनी जल्दी जारी हो रहे हैं।
समय से पहले जारी होगा परिणाम
मूल्यांकन कार्य निर्धारित समय से पूरा करने के साथ ही बोर्ड ने इस बात का संकेत भी दे दिया था कि परीक्षा परिणाम भी समय से पहले जारी कर दिया जाएगा। बोर्ड परीक्षा का परिणाम तैयार होने के बाद चुनाव आचार संहिता का मामला फंस गया। हालांकि समस्या के निस्तारण के साथ ही बोर्ड ने सोमवार को परीक्षा परिणाम जारी करने की तिथि घोषित कर दी।
पहली बार बोर्ड ने 1923 में परीक्षा कराई थी
यूपी बोर्ड के गठन के बाद पहली बार बोर्ड ने 1923 में परीक्षा कराई थी। उसके बाद से अभी तक परिणाम 25 अप्रैल बाद ही जारी होता रहा है। हालांकि वर्ष 2019 में परीक्षा परिणाम 27 अप्रैल को जारी किया गया था। माध्यमिक शिक्षा परिषद की तरफ से इस बार 16 फरवरी से चार मार्च तक दसवीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन किया गया था। परीक्षा में 58 लाख विद्यार्थियों ने पंजीकरण कराया था। इसके बाद 18 मार्च से उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन शुरू करा दिया गया।
यूपी बोर्ड ने रचा इतिहास
यूपी बोर्ड के हाईस्कूल व इंटर के विद्यार्थियों का इंतजार आखिरकार खत्म हो गया। माध्यमिक शिक्षा परिषद की दोनों परीक्षाओं का परिणाम 25 अप्रैल को जारी होगा। नतीजा घोषित कर यूपी बोर्ड एक और उपलब्धि अपने खाते में दर्ज करने जा रहा है। 100 साल के इतिहास में यह पहला मौका होगा जब बोर्ड 25 अप्रैल को परीक्षा परिणाम जारी करेगा।