हल्द्वानी- श्री बाल किशन देवकी जोशी निस्वार्थ जन सेवा समिति द्वारा आनंदम बैंक्वेट हॉल कालाढूंगी रोड कटघरिया में मंगलम कन्यादान सेवा का शुभारंभ किया गया। जिसका उद्देश्य गरीब निर्धन परिवारों की बेटियों का सूक्ष्म शुल्क में विवाह कराना है।
संस्था अध्यक्ष योगेश जोशी ने बताया कि गरीब परिवारों के लोग आर्थिक परेशानी के चलते अपने घर परिवार की बेटियों की शादी कराने में असमर्थ होते हैं व चिंतित रहते हैं जिसे देखते हुए ऐसे परिवारों को बहुत ही सुक्ष्म शुल्क में एक बैंकट हॉल सेवा प्रदान की जा रही है ताकि आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग अपने घर परिवार की बेटियों की शादी इस बारात घर में कर सकें।
आपको बता दें कि संस्था द्वारा एक मंगलम तीर्थ यात्रा बस भी चलाई जा रही है जिसमें संस्था गरीब असहाय और एकाकी जीवन जी रहे लोगों को निशुल्क तीर्थ यात्रा भी कराते आ रही है इसके अलावा स्वर्ग वाहन जैसी सुविधाएं भी निशुल्क उपलब्ध करवा रही है।