खनन अधिकारी ने देर रात शिकायत पर अवैध खनन से लदे 5 ट्रेक्टर किए सीज

0 28

सिडकुल:  सिडकुल थाना क्षेत्र अंतर्गत पेंटागन मॉल के पिछले भाग में 15 अप्रैल को सुबह 11 बजे ही शिकायत प्राप्त हुई थी कि मॉल के पिछले भाग में वन विभाग की सीमा से रात को कुछ ट्रैक्टरों द्वारा अवैध खनन कर उपखनिज सिडकुल क्षेत्र में ढोया जा रहा है, जिस हेतु खान अधिकारी हरिद्वार प्रदीप कुमार द्वारा मय विभागीय टीम के साथ रात 9 बजे से मुजाहिदपुर, बुग्गावाला, बेडुपुर क्षेत्र में अवैध खनन की औचक निरीक्षण शुरू किया था, रात 12 बजे बेडुपुर के निकट रतमऊ नदी में भी औचक निरीक्षण किया गया परन्तु कार्यवाही की भनक लगते ही ट्रैक्टर नदी से भाग चुके थे। तदोपरांत रात को ही 1.30 बजे पेंटागन मॉल के पिछले भाग में स्थित स्टेट नदी में निरीक्षण किया गया जिसमें मोटर मार्ग के दांयी ओर अंधेरे में एक ट्रैक्टर भरने की आवाज आयी, टीम के सदस्य अंधेरे में ट्रैक्टर की ओर गये तो ट्रैक्टर भागने की फिराक में था

 

Advertisement ( विज्ञापन )

Advertisement ( विज्ञापन )

परन्तु टायर धंसने के कारण भाग नही पाया। ट्रैक्टर को तत्काल टीम द्वारा कब्जे में कर किया गया, इसी स्थान पर अन्य एक ट्रैक्टर और पकड़ा गया। मार्ग के बाएं ओर से एक ट्रैक्टर खुद ही बाहर आया जिसे खान अधिकारी द्वारा रोक कर बन्द करवाया। इसी किनारे पर टीम भेजकर 2 ट्रैक्टर नदी से ओर पकड़ कर लाये गये। इस प्रकार कुल 5 ट्रैक्टर पकड़ में आ पाये, टीम की इस कार्यवाही के दौरान एक ट्रैक्टर भरने आ ही रहा था जो टीम देखकर 100 मी0 पहले से भी भाग गया। 5 ट्रैक्टर को खनन विभाग के कर्मचारियों ने साथ बैठकर सिडकुल थाने पहुंचाया गया। खान अधिकारी ने 5वो ट्रैक्टरों को थाने में सुपुर्द किया गया, सभी सिंगल टायरा ट्रैक्टरों में आर0बी0एम0 भरा पाया गया है। सीज किये गये ट्रैक्टर UK08 AT 6998 चालक राहुल पुत्र बालेश्वर, UK08 AP 9572 चालक अनिल कुमार पुत्र खेमचंद, UK08 AN 8740 चालक बबलू पुत्र मांगेराम, RTO 507JA0194 चालक समून पुत्र मेहरवान तथा NLBH 01076 CD चालक मेहरदीन पुत्र ससिरा को थाने में खड़ा किया गया है। जिलाधिकारी महोदय द्वारा उक्त ट्रैक्टरों पर सरकारी सम्पति से उपखनिज चोरी करने का मुगदमा दर्ज करने का निर्देश प्राप्त हुआ है, ट्रैक्टरों द्वारा खोदे गये गड्ढों की पैमाइश कर भी जुर्माना लगाया जायेगा। खान अधिकारी का कहना है कि खनन विभाग द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है, किसी को भी अवैध खनन व परिवहन में बख्शा नही जायेगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Home
ट्रेंडिंग न्यूज़
State News
Search
error: Content is protected !!