रिपोर्ट – दीपक अधिकारी
हल्द्वानी:मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के हल्द्वानी आगमन का यूथ कग्रेस के कार्यकर्ताओं ने आज तिकोनिया चौराहे के पास विरोध किया, यूथ कांग्रेस को कार्यकर्ता सीएम पुष्कर धामी को काले झंडे दिखाने जा रहे थे जिन्हें पुलिस ने पकड़ा लिया यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ता मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के कार्यक्रम का विरोध करने को लेकर सुबह से तैयारी में थे, इस दौरान यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की, जिसके बाद पुलिस ने यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को तिकोनिया चौराहे पर ही गिरफ्तार कर लिया,यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सुमित्तर भुल्लर, उपाध्यक्ष हेमंत साहू,और उनके साथ मौजूद तमाम यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने जहां एक तरफ सरकार भर्ती घोटाले की सीबीआई जांच की मांग कर रहे, तो वही नकल विरोधी कानून लाकर खुद की वाहवाही लूटने का कार्य कर रही है। सीबीआई जांच की मांग को लेकर यूथ कांग्रेसी कार्यकर्ताओं द्वारा एवं पुष्कर धामी के कार्यक्रम का विरोध किया जा रहा है।