डोईवाला: दिल्ली में आप आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेताऔर दिल्ली सरकार के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को आबकारी घोटाले में सीबीआई द्वारा गिरफ्तार किए जाने पर आप नेताओं ने डोईवाला चौक पर केंद्र की भाजपा सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर सरकार के का पुतला फूंक कर अपना विरोध जताया।
चौक पर आप के प्रदर्शन में शामिल तमाम आप नेताओं ने कहा कि आज आम आदमी पार्टी तेजी से देश में बड़ी पार्टी बन रही है जो भाजपा को रास नहीं आ रहा है इसलिए दिल्ली सरकार को केंद्र सरकार द्वारा नाजायज रूप से परेशान किया जा रहा है।
प्रदर्शनकारी आप नेता राजू मौर्य, भजन सिंह, आयशा खान ने कहा की केंद्र सरकार के इशारे पर लगातार लोकतांत्रिक तरीके से चुनी गई सरकार को परेशान कर रही हैं जिसे आम आदमी पार्टी बर्दास्त नही करेंगे।