बरसाना में नंदगांव के पांडे के पहुंचते ही बरसने लगे लड्डू

0 38

बरसाना/ गोवर्धन। अबीर गुलाल की बारिश के मध्य तीन टन लड्डू लाड़लीजी महल में सोमवार शाम को 1 घंटा 30 मिनट तक लुटाए गए। भक्त भाव विभोर होकर लड्डू प्रसाद लूटने में मस्त नजर आए। लड्डू होली में शिरकत करने के लिए देश विदेश से करीब चार लाख श्रद्धालुओं ने भाग लिया।

Advertisement ( विज्ञापन )

श्रीजी के धाम बरसाना में लड्डू होली से पूर्व सुबह से ही नगर की गालियां राधे राधे के जयकारे से गूंज रही थी। मन मंदिर को आल्हादित कर देने वाली द्वापर युगीन लीला की जीवंत उदाहरण सोमबार को बरसाना की गालियों में मिला। जहां सुबह से देश के कौने-कौने से आये लाखों श्रद्दालु राधे राधे के जयकारे लगा रहे थे। इस भक्ति मय जयकारे से गालियां गुंजायमान हो रहीं थीं।वहीं एक दूसरे को गुलाल लगाकर भक्त होली का आनंद ले रहे थे।

शाम को लाड़लीजी मंदिर के पट खुलने का इन्तजातर करने लगे। शाम पौने पांच बजे राधारानी के जयकारे के साथ मंदिर के गेट खुले तो श्रद्धालु आनन्द के सागर में गोते लगते हुए राधा रानी की जय बरसाने बारी की जय लगाते हुए लड्डू होली शुरू होने से पहले ही लड्डू फेंकना शुरु कर देतें हैं । पांच बजे मंदिर के सेवायत ध्रुव कृष्ण गोस्वामी, कान्हा गोस्वामी, राधे गोस्वामी, आदि पांडे बनकर कर समाज गायन के दौरान चौक में नाचने लगे।

इस दौरान पांडे को भक्तों ने लड्डू भोग को दिए,तो पांडे ने रंग गुलाल के बदराओं के मध्य “नन्दगांव कौ पांडो ब्रज बरसाने आयौ। भरि होरी के बीच सजन समध्याने धायौ। की धमार पर नाचते हुए लड्डू लुटाने लग जाता है। देश के विभिन्न प्रान्तों से आये लाखों भक्त ऊंच नीच, गरीब, अमीर के भेद भाव को भूलकर एक दूसरे को धकेलकर लड्डू प्रसादी लूटने लग जातें हैं। लड्डू होली करीब एक घण्टे तक चली। उसके बाद देर रात्रि तक राधा रानी दर्शनों को भक्तों का कारवां राधा रानी मंदिर की तरफ बढ़ता रहा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Home
ट्रेंडिंग न्यूज़
State News
Search
error: Content is protected !!