डोईवाला के लच्छी वाला में सांसद और विधायक के साथ सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ताओं ने सुनी पीएम के मन की बात
डोईवाला: डोईवाला के लच्छीवाला में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात को हरिद्वार लोकसभा के सांसद डॉ रमेश पोखरियाल निशंक और डोईवाला के विधायक बृज भूषण गैरोला के साथ सैकड़ों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं ने सुना।
कार्यक्रम के बाद सभी कार्यकर्ताओं ने उत्तराखंड प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के द्वारा पारित किया गया नकल विरोधी कानून को कठोर और ऐतिहासिक कानून बताते हुए सांसद विधायक और युवा कार्यकर्ताओं ने बाइक रैली निकालकर मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया।
कार्यक्रम में सांसद डॉ रमेश पोखरियाल निशंक और डोईवाला के विधायक बृजभूषण गैरोला ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा की आज भाजपा की डबल इंजन की सरकार देश में विकास के नए आयाम स्थापित कर रही है।