बलिया: सदर कोतवाली क्षेत्र के भृगु मंदिर के पास एनएच 31 रोड के किनारे अवैध अतिक्रमण पर जिला प्रशासन का बुलडोजर चलाया गया|
इस दौरान सदर एसडीएम प्रशांत नायक का कहना है कि जो एनएच 31 रोड के किनारे अवैध अतिक्रमण लोगों द्वारा किया गया था | जिसका एनएच की टीम के साथ नापी किया था| सबको आगाह भी किया था कुछ लोगों ने हटा लिया था, कई लोगों ने नहीं हटाया था| उसको लेकर आज हम लोग अतिक्रमण को हटवा रहे हैं|
उन्होंने कहा कि टोटल एनएच 80 फिट है दोनों तरफ से अतिक्रमण हटाया जाएगा| जहां पर सबसे ज्यादा आवागमन होता है अवैध कब्जा के कारण ट्रैफिक जाम हो जाता है| तो सबसे पहले उसको सेलेक्ट किया जाता है| उसके बाद उसको हटाया जाता है यह अभियान चलता रहेगा।