पहाड़ी क्षेत्र गडूल में ओला वृष्टि से फसलों को हुआ भारी नुकसान, प्रशासन से प्रभावित किसानों ने की मुआवजे की मांग

0 41

आशीष यादव ,डोईवाला :रानी पोखरी न्याय पंचायत के पहाड़ी क्षेत्र की गडूल ग्राम पंचायत के गांव इठारना, सिमलत, मादसी, कैमट सहित कई गांव में देर रात हुई भारी बारिश और ओला वृष्टि से किसानों की जो, गेहूं, मसूर, मटर, आलू, प्याज, लहसुन के साथ ही आम और कटहल, बुरांश, काफल आदि
तमाम फसलों को भारी नुकसान हुआ है।

 

Advertisement ( विज्ञापन )

ग्रामीण की मेहनत जहां बर्बाद हो गई तो वही फसलों के नुकसान से आर्थिक संकट भी खड़ा हो गया हैं।
प्रभावित और पीड़ित किसानों ने जहां खराब हुई फसल के मुआवजे की मांग की तो वही शासन प्रशासन से क्षेत्र में हुए नुकसान के निरीक्षण की मांग की।
किसानों ने कहा की पहले जंगली जानवरों से फसल को नुकसान होता था तो अब प्राकृतिक आपदा ने ग्रामीणों पर दोहरी मार डाल दी हैं।

Advertisement ( विज्ञापन )

 

भारतीय किसान यूनियन के गढ़वाल महामंत्री हरेंद्र बालियान ने कहा की पहाड़ के किसानों पर पड़ रही दोहरी मार को शासन प्रशासन को देखना चाहिए और उचित मुआवजा देकर किसान के नुकसान की भरपाई करनी चाहिए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Home
ट्रेंडिंग न्यूज़
State News
Search
error: Content is protected !!