यूपी के बलिया में गड़वार थाना क्षेत्र के नरायणा पाली गांव के पास महाशिवरात्रि के दिन घर से जा रहे मंदिर दर्शन करने के लिए जहाँ दबंगो ने गाड़ी रोकर पीयूष सिंह को लाठी डंडो से जमकर पिटाई कर दिया। पिटाई से पीयूष गम्भीर रूप से घायल हो गया।
इस घटना बाद पीड़ित परिवार में डर व भय का माहौल बना हुआ है। वही पीड़ित परिवार ने पुलिस पर गम्भीर आरोप लगाते हुए बताया कि आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं। और पुलिस उन अपराधियों पर कोई कार्यवाही नही कर रही है।
अपराधी दमकी भी दे रहे है। जिससे हम लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है। इस पूरे मामलर को लेकर गड़वार पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर लिया है। अब देखना यह होगा कि इस प्रकरण में पुलिस आगे क्या कुछ कार्यवाही करती है।