साहसिक पर्यटन का मजा लेना है तो चले आइए गूलरभोज

0 73

  गदरपुर :ऊधम सिंह नगर जिले के गदरपुर स्थित गूलरभोज डैम में इन दिनों पर्यटकों की खासी चहल-पहल देखने को मिल रही है। इस डैम में अब पर्यटन गतिविधियां पटरी पर लौट आई हैं। पर्यटक यहां पहुंच साहसिक गतिविधियों का खूब लुत्फ उठा रहे हैं। इस डैम के चारों ओर हरी भरी वादियां और तमाम प्रकार के पक्षी इसे और आकर्षक बनाते हैं फिलहाल इन दिनों पर्यटक यहां मोटर बोट सहित कयाक नाव, पलटून, डोनट बोट, सर्फिंग, पैडल नाव, जोरर्विंग बॉल आदि का मजा ले रहे हैं। नैनीताल और भीमताल के बाद तराई में अगर आपको इन साहसिक खेलों का लुफ्त लेना है तो यह डैम आपके लिए एक बेहतर विकल्प हो सकता है।

 

Advertisement ( विज्ञापन )

Advertisement ( विज्ञापन )

 

वहीं पर्यटन की दृष्टि से यह वॉटर स्पोटर्स के लिए तो बेहतर है ही और सरकार लगातार इसके सौंदर्यीकरण का कार्य भी कर रही है। इधर पर्यटन बढ़ने से स्थानीय लोगों को भी रोजगार मिला है जिससे उनकी आय में सुधार हुआ है। आपको बता दें कि रुद्रपुर शहर से गूलरभोज की दूरी महज 17 किलोमीटर है जोकि केवल आधे घंटे का रास्ता है, वहीं हल्द्वानी की ओर से आपको यहां पहुंचने में तकरीबन एक घंटे का समय लगेगा। यहां पहुंच आप आग पर पकी मछली-चावल का मजा ले सकते हैं साथ ही आप यहां से तमाम प्रकार की मछली खरीदकर भी ला सकते हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Home
ट्रेंडिंग न्यूज़
State News
Search
error: Content is protected !!