दिल्ली पुलिस ने धूमधाम मनाया  76 वां स्थापना दिवस, कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शमिल हुए गृह मंत्री

0 37

दिल्ली: राजधानी दिल्ली की सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी संभाल रही दिल्ली पुलिस ने 16 फरवरी को अपना 76 वां स्थापना दिवस मनाया| इस अवसर पर गृह मंत्री अमित शाह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए| इस दौरान गृह मंत्री अमित शाह ने परेड की सलामी ली जिसमें दिल्ली पुलिस की अलग अलग टुकड़ियों ने मार्च पास्ट में हिस्सा लिया| इस मौके पर जहां एक ओर दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई|

Advertisement ( विज्ञापन )

देश की राजधानी दिल्ली की सुरक्षा व्यवस्था के जिम्मेदारियों में जुटी दिल्ली पुलिस ने 16 फरवरी को अपने 76वें स्थापना दिवस का जश्न मनाया| इस अवसर पर एक शानदार परेड का भी आयोजन किया गया| स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित इस समारोह में दिल्ली पुलिस आयुक्त राकेश अस्थाना के साथ साथ गृह मंत्री अमित शाह और गृह सचिव भी मौजूद रहे| समारोह की शुरूआत मुख्य अतिथियों ने परेड ग्राउण्ड का दौरा कर प्रतियोगियों की परेड का निरीक्षण किया| इस दौरान दिल्ली पुलिस की अलग अलग टुकड़ियों ने मार्च पास्ट में हिस्सा लिया, और मार्च पास्ट कर अपनी कार्यशैली का प्रदर्शन दिया| इस मौके पर जहां एक ओर मुख्य अतिथियों द्वारा 76वी स्थापना दिवस की परेड को सलामी दी, तो वहीं दूसरी ओर गैलेंट्री, विशिष्ट सेवा के राष्ट्रपति पदक और मेधावी सेवा के लिए पुलिस पदक के लिए पुलिस कर्मियों को पदक प्रदान किए| इस मौके पर गृह मंत्री अमित शाह द्वारा फॉरेंसिक वैन की शुरुआत कर हरी झंडी दिखाई गई|

मंच से संबोधित करते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली पुलिस द्वारा किए गए कार्यों की जमकर सराहना की| उन्होंने कहा कि दिल्ली पुलिस ने कोविड-19 के दौरान अपने असाधारण काम का परिचय दिया जिसके लिए वह बधाई के पात्र हैं| इस मौके पर गृह मंत्री ने ड्यूटी के दौरान शाहिद हुए एएसआई शंभू दयाल शर्मा का नाम लेना भी नहीं भूले| 76 वें स्थापना दिवस के मौके पर गृहमंत्री ने कहा कि समय के साथ दिल्ली पुलिस की कार्यप्रणाली में भी काफी बदलाव देखने को मिला जिसने आमजन के बीच खूब सुर्खियां बटोरी है| साथ ही इस दौरान अमित शाह ने G 20 को लेकर आने वाली चुनौतियों की ओर दिल्ली पुलिस का ध्यान आकर्षित करते हुए बेहतर व्यवस्था की उम्मीद जताई|

Advertisement ( विज्ञापन )

इस अवसर पर बोलते हुए दिल्ली पुलिस आयुक्त संजय अरोड़ा ने दिल्ली की कानून व्यवस्था, दिल्लीवासियों और खासतौर पर महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों की सुरक्षा और आतंकवाद से लड़ने में दिल्ली पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता पर अपनी प्रतिबद्धता दोहराई| पुलिस आयुक्त संजय अरोड़ा ने कहा कि आज दिल्ली पुलिस अपना 76वां स्थापना दिवस मना रही है| इस मौके पर पुलिस आयुक्त ने दिल्ली पुलिस द्वारा दी जा रही डिजिटल सेवाओं के बारे में भी बताया| साथ ही उन्होंने पुलिस परिवारों के लिए बहुत सारे कल्याणकारी उपाय शुरू करने के लिए पुलिस फैमिली वैलफेयर सोसायटी की सराहना की और पदक जीतने वालों और सर्वश्रेष्ठ पुलिस स्टेशन पुरस्कारों के विजेताओं को भी बधाई दी|

गौरतलब है, कि दिल्ली पुलिस द्वारा हर साल 16 फरवरी को स्थापना दिवस का आयोजन किया जाता है| इसी कडी में इस समारोह का आयोजन किया गया| आपको बता दें कि दिल्ली पुलिस ने अपना 76वां स्थापना दिवस मनाया| इस दौरान दिल्ली पुलिस के कई सेवानिवृत्त होने के साथ-साथ सेवारत वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी उपस्थित रहे|

 

प्रिया तिवारी…

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Home
ट्रेंडिंग न्यूज़
State News
Search
error: Content is protected !!