शाहजहांपुर: यूपी बोर्ड की हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की परीक्षाओं को लेकर शाहजहांपुर जनपद में व्यवस्थाएं चाक-चौबंद करते हुए आज से परीक्षाएं प्रारंभ हो गई है। परीक्षाओं को निष्पक्ष रुप से संपन्न कराने के लिए जनपद मुख्यालय पर कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है सभी स्कूलों को सीसीटीवी कैमरों से लैस किया गया है| जनपद में कुल 129 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट के लगभग 83 हजार छात्र-छात्राएं परीक्षा में प्रतिभाग करेंगी।
जिला विद्यालय निरीक्षक शौकीन सिंह यादव ने बताया कि जनपद को 22 सेक्टरों में बांटा गया है| प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर केंद्र व्यवस्थापक तैनात किए गए हैं| साथ ही अतिरिक्त व्यवस्थापक भी केंद्रों पर तैनात किए गए हैं| जनपद के सभी परीक्षा केंद्रों पर जांच करने के लिए 6 फ्लाइंग स्क्वायड दस्ते बनाए गए हैं, जोकि परीक्षा केंद्रों पर जाकर निष्पक्षता की जांच करेंगे अगर कहीं कोई गड़बड़ी पाई जाती है, तो प्रशासन गड़बड़ी करने वालों के विरुद्ध एनएसए की कार्यवाही करते हुए उन्हें जेल भेजेगा। जनपद के परीक्षा केंद्रों पर हाई स्कूल में लगभग 45 हजार जबकि इंटरमीडिएट में 38 हजार इस तरह से लगभग 83 हजार छात्र-छात्राएं बोर्ड परीक्षा में प्रतिभाग करेंगे।
मनोज मिश्रा..